पढ़ाई के साथ ही बच्चों को बांटी गई फ्रूटी व मिठाई
नोएडा। नेफोवा सर्व शिक्षा अभियान की पाठशाला रविवार को नेफोवा कार्यालय में लगाया गया। आम्रपाली लीजर वैली के पास झुग्गियों में रहने वाले 28 बच्चों ने पाठशाला में पढ़ाई की। नेफोवा की सदस्य शशि बाला और पल्लवी गुप्ता ने बताया कि रविवार को बच्चों को उनके घरों से बुलाकर नेफोवा कार्यालय में लाया गया। यहीं पर उनकी पाठशाला लगाई गई। पाठशाला में बच्चों को पढ़ाया तो गया ही उन्हें कई तरह की जानकारी भी दी गई।
जो बच्चे आज की पाठशाला में शामिल हुए ये सभी बच्चे पढ़ना तो चाहते हैं या पहले पढ़ते थे लेकिन अब अपने माता-पिता के मजबूरियों की वजह से पढ़ नहीं पा रहे हैं। पाठशाला की शुरुआत गायत्री मंत्र, राष्ट्रगान और हम होंगे कामयाब से किया गया। सभी बच्चों को दैनिक अभिवादन करना और अपने बारे में बोलने-बताने को प्रेरित किया गया।
नेफोवा की सदस्य शिप्रा गुप्ता और अंकिता श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चों को पाठशाला में लगातार हर हफ्ते बुलाने के लिए पढ़ाई की इच्छा के साथ ही बच्चों को कुछ न कुछ देते रहना चाहिए ताकि उनकी रुचि (इंटरेस्ट) बनी रहे। शिप्रा गुप्ता ने आज बच्चों के बीच रसगुल्ले और अंकिता श्रीवास्तव ने फ्रूटी बांटी।
आज सर्व शिक्षा अभियान में नेफोवा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष कुमार, विकास कटियार, पल्लवी गुप्ता शशि बाला, शिप्रा गुप्ता और अंकिता श्रीवास्तव ने हिस्सा लिया।