चेहरे पर आई मुस्कानः एएचटीयू टीम ने बिछड़ी लड़कियों को परिजनों से मिलवाया
परिवार से बिछड़ी लड़की साईं कृपा शेल्टर होम में रह रही थीं, काउंसलिंग से घर का पता चला
नोएडा। थाना एएचटीयू की टीम ने साई कृपा शेल्टर होम में रह रही गुमशुदा दो लड़कियों को उनके परिजनों से मिलवा दिया। परिजनों से मिलने के बाद लड़कियों और परिवार के लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई।
क्या है मामला, कहां की है बच्ची
पुलिस प्रवक्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार थाना एएचटीयू की टीम ने 27 जुलाई को को साई कृपा शैल्टर होम सेक्टर-12/22 में एक 11 साल की बच्ची की काउसंलिंग की। काउसंलिंग के दौरान बच्ची ने टीम को बताया गया कि वह अपनी बहन से मिलने नोएडा आई थी। इस दौरान वह रास्ता भटक गई थी। इस बच्ची को 24 जुलाई को थाना फेस-3 पुलिस ने शेल्टर होम में दाखिल कराया था। एएचटीयू की टीम ने काउसंलिंग के दौरान जानकारी करने पर बच्ची ने अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम और पता डिडौली, जिला-अमरोहा बताया। इसपर टीम ने बताए गए पते पर खोज की और थाना डिडौली पर सम्पर्क किया। थाने की पुलिस और ग्राम प्रधान के सहयोग से बच्ची के भाई के मोबाइल फोन पर सम्पर्क कर बातचीत की गई बच्ची के पिता को उसके बारे में बताया गया तथा उसका फोटो उनके वाट्सएप पर भेजा तो बच्ची के पिता ने बताया की यह हमारी बेटी है। वह 17 जुलाई को घर से अपनी बहन को नानी के घर जाने को कहकर निकली थी लेकिन नानी के घर नही गई थी तथा 10 दिन से हम अपनी बेटी को तलाश कर रहे हैं उसके नहीं मिलने से परेशान हैं। हमने थाना डिडौली पर रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। बालिका के पिता अपनी पत्नी व परिजनों के साथ थाना एएचटीयू गौतमबुद्धनगर पर आए तथा अपनी बेटी से मिलकर बहुत खुश हुए और कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस का आभार प्रकट किया। इस बच्ची और उसके माता-पिता को सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश कर उसके माध्यम से बच्ची को उसके माता-पिता के सुपुर्द कराने की कार्यवाही की जा रही है।