उत्तर प्रदेशलखनऊ

चेहरे पर मुस्कानः टीम लखनऊ ने बहराइच, गोंडा,श्रावस्ती व बलरामपुर में बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री

राहत पाकर बाढ़ पीड़ितों ने टीम लखनऊ के काम की सराहना की, अन्य लोग भी राहत सामग्री बांटने के कार्य की कर रहे तारीफ

लखनऊ। टीम लखनऊ के सदस्यों ने बाढ़ प्रभावित एरिया में जाकर बड़े पैमाने पर बाढ़ पीड़ितों की राहत सामग्री उपलब्ध कराया। टीम लखनऊ के राहत दल ने बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती और बलरामपुर जिलों के अंतर्गत आने वाले कई गांवों में जिसमें चुटिया, भगवानपुर बनकट, हसुआ डोल, उदयपुर, लाला जोत, हरबंशपुर गोंदीपुर, मखंवा, गोसाईपुर आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं। बाढ़ से प्रभावित उक्त गांवो में टीम लखनऊ के लीडर मुर्तजा अली, उपाध्यक्ष शहजादे कलीम, कोषाध्यक्ष जुबेर अहमद, मीडिया प्रभारी अब्दुल वहीद, संयुक्त सचिव कुदरत उल्लाह खान के साथ ही टीम लखनऊ के सहयोगी सदस्य रुस्तम, मोहम्मद अली अल्वी, सुरेश और बलरामपुर के समाजसेवी राजू ने जाकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री का वितरण किया। राहत पाकर बाढ़ पीड़ितों के चेहरे पर आई मुस्कान से टीम लखनऊ को बड़ी राहत महसूस हुई। राहत सामग्री वितरण के समय स्थानीय पुलिस का भी सहयोग रहा। इस अवसर पर टीम लखनऊ द्वारा बड़ी संख्या में पात्र लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाई गई।टीम लखनऊ के द्वारा किए गए इस  सराहनीय कार्यों की चारो ओर हो रही है जमकर सराहना। बलरामपुर जनपद के समाजसेवी राजू ने टीम लखनऊ का स्वागत करते हुए सभी को सम्मानित किया।

उल्लेखनीय है कि टीम लखनऊ के राहत सामग्री वाहन को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और मौलाना खालिद रशीद द्वारा हरी झंडी दिखाकर पूर्वांचल में आई बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए रवाना किया  किया गया था।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close