तस्करीः गांजा लाने जाता था हवाई जहाज से, अंतरराज्यीय तस्करी करता था, पुलिस ने बरामद किए 50 लाख का गांजा
कौन हैं आरोपी, कितना गांजा हुआ उसके पास से बरामद, किस टीम ने किया तस्कर को गिरफ्तार, पुलिस की चंगुल से कौन भागा
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर-24 नोएडा की पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की संयुक्त टीम ने एक अन्तर्राज्यीय कथित गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। टीम ने उसके पास से करीब 50 लाख रुपये अनुमानित कीमत के 173 किलोग्राम 600 ग्राम गांजा बरामद किया है। टीम ने ये गांजा तस्करी के लिए उपयोग की जा रही इनोवा कार से बरामद किया है। उसके तीन साथी मौके से भाग गए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
कौन है आरोपी, कहां से पकड़ा गया
पुलिस ने पकड़े गए तस्करी के आरोपी की पहचान अज्जू के रूप में की है। वह मुजफ्फर नगर के खतौली का निवासी है। उसे वेब सिटी सेंटर टाइगर कोर्ट सेक्टर-32 नोएडा के सामने से टीम ने गिरफ्तार किया। उसने पूछताछ में पुलिस को जानकारी दी है कि ये आंध्र प्रदेश से गांजा लेकर दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के जिलों में गांजे की सप्लाई करते थे।
कहां से गांजा लेते थे
अज्जू ने पुलिस को पूछताछ में यह भी जानकारी दी है कि वह आंध्रप्रदेश के राजमुंद्री में अलग-अलग लोगों से गांजा खरीदते थे। इस काम में उसके तीन अन्य साथी भी हैं। वे वहां से गांजा लेने के बाद दिल्ली व एनसीआर में सप्लाई कर देते थे। पुलिस इसके तीनों साथियों की तलाश कर रही है।
नोएडा में कहां सप्लाई होता था गांजा
नोएडा में किन लोगों को और कहां गांजे की सप्लाई तस्कर करते थे, उनके खरीदार कौन हैं, इस बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है।
क्या कहते हैं एडीसीपी
नोएडा के एडिशनल पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) आशुतोष द्विवेदी बताते हैं कि ये गांजा तस्कर दिल्ली से हवाई जहाज से रायपुर जाते थे। वहां से गांजा लेकर गाड़ी से वापस खतौली आते थे। इससे पहले भी वे तीन बार गांजा ला चुके हैं। अज्जू के साथी भी आगे गाड़ी में जा रहे थे उन्हें ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है।