×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

समाज सेवाः जरूरतमन्दों ने किया पांच रुपये में भरपेट भोजन

नेफोमा ने गौर सिटी चौक पर आयोजित किया कार्यक्रम, हर सप्ताह जरूरतमंद करते हैं भोजन

ग्रेटर नोएडा वेस्ट। सामाजिक संस्था नेफोमा द्वारा हर रविवार को गौर सिटी चौक पर नेफोमा रसोई के अंतर्गत जरूरमन्द लोगों को भरपेट भोजन की व्यवस्था की जाती है। आज नेफोमा रसोई में लगभग 350 जरूरमंद लोगों को भरपेट भोजन कराया गया। भोजन का मीनू राजमा-चावल था। पीने के लिए पानी की व्यवस्था भी की गई थी।

नेफोमा वॉलिंटियरों ने साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा। सभी इस्तेमाल की गई प्लेटों को गार्बेज बैग में भरकर कूड़ेदान में डाला गया। जिससे वहां गौर सिटी चौक पर गंदगी न हो और वातावरण स्वच्छ रहे।

नेफोमा के पदाधिकारियों ने बताया कि जरूरमन्दों के लिए भोजन नेफोमा ऑफिस में अपनी देखरेख में बनवाया जाता है। उसके बाद गौर सिटी चौक पर वितरण किया जाता है। इसमें साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है।

नेफोमा रसोई में अन्नू खान, नितिन राणा, अविनाश सिंह, अनूप कुमार, बिलाल खान, आजिम खान, शहनाज खान, संतोष वर्मा, सुशील सैनी आदि ने भाग लिया।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close