उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडा

नोएडा प्राधिकरण के अफसरों पर शहर के समाजसेवियों का नहीं रहा भरोसा, साफ़ पानी की मांग को लेकर मंत्री से मिला कोनरवा प्रतिनिधिमंडल

नोएडा: नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से शहर के समाजसेवियों का भरोसा पूरी तरह से उठ गया है, साफ़ पानी की मांग को लेकर कोनरवा ने मंत्री ब्रजेश कुमार से मुलाकात की। मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री से वार्ता कर समाधान का आश्वासन दिया है।
नोएडा आये मंत्री कुंवर ब्रजेश सिंह से कोनरवा के अध्यक्ष पी एस जैन के नेतृत्व में वी वी बलेचा, किरण भारद्वाज, लोकेश कश्यप, हर्ष चर्तुवेदी, सुष्मिता चक्रवर्ती सहित कई सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। कोनरवा अध्यक्ष ने मंत्री को बताया कि नोएडा को स्थापित हुए 46 वर्ष से अधिक हो गए है। नोएडा प्राधिकरण पीने योग्य पानी की आपूर्ति करने में सफल नहीं रहा है, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने करीब 25 वर्ष पूर्व शत प्रतिशत ट्रिटिड शुद्ध पेयजल आपूर्ति के निर्देश दिये गये थे, परन्तु प्राधिकरण ने इस सम्बंध में कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। प्राधिकरण के पास पर्याप्त संसाधन होने के उपरान्त भी ठोस कार्यवाही न करना प्राधिकरण की लापरवाही है।
इसके अतिरिक्त भूमि का जल स्तर दिन प्रति दिन कम हो रहा है। जिसके लिए वाटर की हार्वेस्टिंग की दूरगामी योजना बना कर सुचारू व क्रियान्वित करवाई जानी चाहिए। जिसके लिए संस्था का सुझाव है कि सर्वप्रथम कम्युनिटि सेन्टर, मेरिज होम, सरकारी बंगले, कॉलेज, स्कूल, विश्वविद्यालय, सोसाइटीज, माल, पार्क, स्टेड़ियम, बस टर्मिनल, रेलवे स्टेशन, एयर पोर्ट आदि में क्षेत्रफल के अनुसार वाटर हार्वेस्टिंग कराये जाने चाहिए। जिसको कराना अधिकारियों के हाथ में है। मंत्री ने समस्या पर मुख्यमंत्री से वार्ता कर समाधान करने का आश्वासन दिया है।

 

 

Monika Singh

Tags

Related Articles

Back to top button
Close