×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडाब्रेकिंग न्यूज़

नोएडा की शताब्दी एन्क्लेव में समस्याओं का नहीं हुआ निदान, अध्यक्ष से मिले सोसाइटी के लोग

नोएडा : हाल ही दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत से पूरा देश सदमे में है तो दिल्ली से सटे नोएडा की तमाम रेजिडेंशियल सोसाइटीज में भी मानकों का पालन न होने के कारण बेसमेंट में पानी भरने से लोग खौफजदा हैं।
नोएडा शहर के सेक्टर 49 में स्थित शताब्दी एनक्लेव सोसायटी के निवासियों ने सोसायटी में मेंटीनेंस का काम देख रही विकास सहकारी आवास समिति के अध्यक्ष अजीत सिंह चौहान से मिलकर विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की, संतोष कुमार झा के नेतृत्व में मिले लोगों का कहना था कि सोसायटी के प्लॉट नंबर एफ 22/ 23/24 पर बने फ्लैट्स के बेसमेंट में पानी रिस कर गिर रहा है जिसके चलते बेसमेंट के साथ ही बिल्डिंग को खतरा पैदा हो गया है, सोसायटी के सीवर कई जगहों पर जाम होने के चलते सीवर का पानी बिल्डिंग के बेसमेंट में बैक मार रहा है।

सीवर साफ़ कराने से समिति ने साफ़ किया मना

सोसायटी के सभी फ्लैट्स मालिक समय पर अपना मेंटीनेंस शुल्क जमा कर रहे हैं लेकिन सोसाइटी के ब्लॉक एफ 22 और 23 के फ्लैट्स मेन रोड से दूर होने के चलते समिति अंदर की तरफ के सीवर साफ नहीं करवा रही है। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने जल्द सीवर की सफाई करवाने की मांग की ताकि ओल्ड राजेंद्र नगर दिल्ली जैसी दर्दनाक घटना की कोई पुनरावृत्ति न हो, इसके साथ ही सोसायटी में साफ सफाई की समस्या और भूजल पर निर्भरता होने के चलते गंगा जल वाटर लाने की मांग भी की गई।

समिति के अध्यक्ष के जवाब से सोसाइटी के लोग संतुष्ट नहीं
इस दौरान विकास सहकारी आवास समिति के अध्यक्ष अजीत सिंह चौहान ने कहा कि समिति कॉलोनी के अंदर मेन रोड के सीवर तो साफ करवा देगी लेकिन अंदर के सीवर बिल्डिंग को खुद साफ करवाने होंगे, बिल्डिंग से जुड़े लोगों का कहना है कि जब मेन रोड से अंदर के फ्लैट मालिक भी पूरी मेंटीनेंस जमा कर रहे हैं तो समिति को अंदर के सीवर भी साफ करवाने चाहिए।

सोसाइटी के इन लोगों ने की समिति अध्यक्ष से मुलाकात
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में आशीष माहेश्वरी, संतोष झा, आशुतोष द्विवेदी, मधुसूदन उनियाल, रविन्द्र सिंह, हरीश तिवारी, अमित राणा, विक्रम कंवल समेत कई लोग शामिल रहे।

admin_federal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close