×
ग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़राज्य

नोएडा में बारिश से कहीं राहत, कहीं आफत : बारिश-आंधी से दादरी में अवैध कॉलोनी की दीवार गिरने से दंपती की मौत, नालेज पार्क में जिम की छत धड़ाम से नीचे गिरी

नोएडा/ग्रेटर नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : दिल्ली और एनसीआर के सेटेलाइट शहरों नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेनो वेस्ट में तेज आंधी के साथ हुई मूसलधार बारिश में जहां लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली, वहीं कुछ परिवारों पर बारिश कहर बनकर भी टूट पड़ी। दीवार गिरने से दादरी कस्बे में एक दंपती की मौत हो गई थी, कई स्थानों पर मकानों की छतें भी नीचे आ गिरीं।

दादरी में दीवार गिरने से दपंती की मौत
नोएडा दादरी कस्बे में स्थित तिरुपति एनक्लेव कॉलोनी बुधवार की रात को दीवार गिरने से उसके पास बनी झोपड़ी में सो रहे अब्दुल सफर और उसकी पत्नी सबीना की दर्दनाक मौत हो गई। इसे चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। सवाल है कि अवैध कॉलोनियों को बसा दिया जाता है, लेकिन उनमें मूलभूत सुविधाएं नहीं होती हैं।

नालेज पार्क में जिम की छत गिरी
ग्रेटर नोएडा के तुगलकपुर नालेज पार्क थाना क्षेत्र में अचानक जिम की छत भरभराकर नीचे आ गिरी। जिम में कसरत कर रहे कई लोग मलबे में दब गए, जिन्हें आसपास इक्ट्ठा हुए लोगों ने बाहर निकाला। हादसे में दो लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद एडीशनल डीसीपी अशोक कुमार शर्मा मौके पर पहुंच गए।

शहर पानी-पानी, कई स्थानों पर जलभराव
शहर में बुधवार रात को तेज आंधी के साथ हुई बरसात से चारों ओर पानी-पानी हो गया। सेक्टर 63, सेक्टर 62, 58, 59, सेक्टर 18, सेक्टर 71 में जलभराव होने से जाम की भयानक स्थित पैदा हो गई। 71 स चार मूर्ति जाने वाले विकास मार्ग पर पर्थला चौके से एक मूर्ति तक और एफएनजी पर छिजारसी में कई घंटें तक लोगों को जाम की भीषण स्थिति से गुजरता पड़ा।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close