उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

अखिलेश से मिलकर नोएडा लौट रहे सपा नेताओं की आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित होकर कार पलटी, बाल-बाल बचे

नोएडा(फेडरल भारत न्यूज) : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार को नोएडा के समाजवादी पार्टी के नेता भीषण हादसे में बाल-बाल बच गए। सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मिलकर लौट रहे इन नेताओं की फॉर्च्यूनर कार अचानक पलट गई थी, लेकिन गनीमत रही है कि किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई और सभी पूरी तरह सुरक्षित हैं।
अनियंत्रित होकर पलटी कार
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह फॉर्च्यूनर कार में सवार होकर सपा के जिला उपाध्यक्ष अवनीश भाटी, वरिष्ठ नेता विकास भाटी, पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा और युवा नेता सुमित नागर सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मिलकर नोएडा लौट रहे थे। अगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तेज बारिश के बीच अनियंत्रित होकर कार पलट गई।
100 से ज्यादा थी स्पीड
बताया गया कि कार में सवार सभी नेता एकदम सुरक्षित हैं। जिस समय हादसा हुआ कार की स्पीड 100 किमी प्रतिघंटा से ज्यादा रफ्तार पर थी। इस समय हल्की बारिश हो रही थी। कार पलटने के बाद स्किड करते हुए साइड की रेलिंग पर जाकर रुक गई। कार का एक्सीडेंट होने पर अन्य लोगों ने गाड़ी के अंदर फंसे नेताओं को बाहर निकाला। हल्की-फुल्की चोटों के अलावा सभी पूरी तरह सुरक्षित रहे। नोएडा में सूचना मिलने के बाद लोगों ने फोन करके उनकी कुशलक्षेम पूछी।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close