प्राधिकरण कर्मियों से मारपीट करने के मामले में सपा नेता का पुत्र गिरफ्तार, कई बड़े नाम पुलिस से बचने को हुए फरार
नोएडा : नोएडा के सेक्टर-104 में नोएडा प्राधिकरण की टीम के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने रविवार को सपा नेता के बेटे को धर दबोचा है। कई नामचीन लोग घटना के बाद से फरार है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
प्राधिकरण कर्मियों को डीजल डालकर जलाने का आरोप
नोएडा प्राधिकरण की टीम सेक्टर-104 के स्टार्लिंग मॉल के पीछे अवैध मार्किट को हटाने गयी थी। आरोप है कि कुछ लोगों ने प्राधिकरण कर्मियों के साथ मारपीट की और डीजल डालकर जलाने का प्रयास किया। नोएडा प्राधिकरण के अवर अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज़ किया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज़ कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने सपा नेता के बेटे को किया गिरफ्तार
नोएडा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। चिराग नेहरा पुत्र मनोज नेहरा निवासी सेक्टर-43 व सुमित यादव पुत्र महेन्द्र यादव निवासी सर्फाबाद को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि सुमित यादव सपा नेता के पुत्र है। कई नामचीन लोग जो मौके पर थे। पुलिस उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए वह फरार है।
क्या कहते है एडीसीपी
एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बाकी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम दबिश दे रही है ।