सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता हृदय संबंधी बीमारी के कारण एम्स में भर्ती, स्वास्थ्य लाभ की कामना
ग्रेटर नोएडा (federal bharat news): समाजवादी पार्टी के तेजतर्रार राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी हृदय संबंधी तकलीफ के कारण दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान(एम्स) में भर्ती है। भाटी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट लिखकर अपने बीमार होने की जानकारी शेयर की है और साथ ही एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वह अस्पताल के बैड पर लेटे हुए हैं।
आर्टिलरी में 99 प्रतिशत ब्लाकेज बताया
श्री राजकुमार भाटी ने एक्स पर पोस्ट डाली है, जिसमें बेहद भावनात्मक और रचनात्मत ढंग से अपनी बीमारी के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि ‘परसों यानी बुधवार को अचानक दिल मुंह फुलाकर बैठ गया और कामबंद हड़ताल कर दी। लिखा नाराजगी किसी छोटी-मोटी बात पर होगी, यह सोचकर ग्रेटर नोएडा स्थित कैला अस्पताल में उपचार के लिए गए। पता चला कि मामला गंभीर है, यो सीधे एआइआइएमएस में जाकर चिकित्सक को दिखाया। एम्स के सुविख्यात ह्रदय रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर राकेश यादव ने उनका इलाज शुरू किया और बताया कि हार्ट की एक आर्टिलरी 99 प्रतिशत ब्लाकेज है।
शुभचिंतकों की शीघ्र स्वास्थय की कामना
इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उनके दोस्तों, परिचियों और पहचान के लोगों ने राजकुमार भाटी के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की। एक्स पर उनके फालोवर की संख्या भी अच्छी-खासी है, इसलिए शुभचिंतकों ने दिल भर कर दिल के शीघ्र सही होने की कामना भी की। उल्लेखनीय है कि करीब एक सप्ताह पहले ही राजकुमार भाटी लखनऊ में सपा की गौतमबुद्ध नगर जिले की समीक्षा बैठक में भी सम्मिलित हुए थे। बताया जाता है कि वहां उनका विरोध भी हुआ। भाटी दादरी से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के इच्छुक बताए जाते हैं।