किसानों की लंबित मांगों को लेकर सपा ने निकाला जुलूस, किसानों को गुमराह करने का आरोप
नोएडा (Federal Bharat News) : किसानों की लंबित मांगों को लेकर बुधवार को सपा नेता मोहित नागर के नेतृत्व में जुलूस निकाला और आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इशारे पर हाई पावर कमेटी की सिफारिशों के बहाने किसानों के साथ विश्वासघात किया जा रहा है। सपा नेता ने कहा कि जब तक किसानों को उनका हक़ नहीं मिल जाता, समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता किसानों के साथ आख़िर दम तक लड़ेंते रहेंगे।
प्राधिकरण पर किसानों से छल का आरोप
सपा नेताओं ने सुबह प्रतीकात्मक रूप से योगी आदित्यनाथ का पुतला लेकर जुलूस निकाला और नारेबाजी की। उनका कहना है कि 4%प्लॉट पर जिस ठाकुर जयवीर सिंह की कमेटी में 64.7% मुआवज़े के साथ देने पर सहमति की बनी थी, उसे लागू किया जाए। इसके विरोध में किसान कोर्ट जाने लगे तो उनसे एफिडेविट ले लिए कि आप कोर्ट नहीं जाओ, अथॉरिटी अपने 4% प्लॉट देगी और बाद में अधिकारी इससे मुकर गए।
नोएडा से भेदभाव क्यों?
सपा नेता ने कहा कि जहां मुख्यमंत्री योगी ने अपने ज़िले में किसानों को चार गुना मुआवज़ा दिया है। नोएडा में ग्राम पंचायतों को ख़त्म करके गांव का दोगुना मुआवज़ा ही दिया जा रहा है। अभी चार गुना दिया जाना है। यही लगभग जब से सरकार आई। किसानों के गांव का एक प्रतिशत भी सर्किल रेट में वृद्धि नहीं की है और नये क़ानून के हिसाब से जहां किसानों को 20% प्लॉट दिया जाने है। वह भी ख़त्म कर रहे हैं आलम यह के किसानों को जीते जी ज़हर देने का कम ये भाजपा सरकार कर रही है।