विशेष अभियानः Discipline on the Road-1 के तहत 1558 वाहनों के खिलाफ हुई कार्रवाई
विशेष अभियान के 12वें दिन यातायात नियमों के उलंघन पर 34,300 रुपये शमन शुल्क भी वसूले
नोएडा। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा के मद्देनजर विशेष अभियान Discipline on the Road-1 के तहत विभिन्न ट्रैफिक नियमों के उलंघन कर कुल 1558 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई गलत स्थान पर पार्किंग, विपरीत दिशा में ड्राइविंग सहित अन्य यातायात के नियमों के उलंघन पर की गई।
28 वाहन किए गए क्रेन से टो
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश के अनुसार पुलिस उपायुक्त यातायात अनिल कुमार यादव के पर्यवेक्षण में 28 अप्रैल को इस विशेष अभियान की शुरुआत की गई। यह अभियान 12 मई तक चलेगा। विशेष अभियान के 12वें दिन मंगलवार को नो-पार्किंग जोन में पार्क 324, विपरीत दिशा चले रहे 132, यातायात के अन्य नियमों के उलंघन पर 1051 वाहनों के चालान किए गए। इनके अलावा गलत स्थान पर खड़े गए 28 वाहनों को क्रेन के जरिये टो किया गया। 23 वाहन सीज किए गए।