विशेष लोक अदालतः धारा 138 एनआई एक्ट के 112 वादों का हुआ निस्तारण
गौतमबुद्ध नगर जिले की जिला न्यायालय में आयोजित की गई थी विशेष लोक अदालत
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले की जिला न्यायालय में मंगलवार को आयोजित विशेष लोक अदालत में विभिन्न न्यायाधीशों ने कुल 112 वादों का निस्तारण किया।
यह विशेष लोक अदालत उच्च न्यायालय, इलाहाबाद और उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ से मिले निर्देशों के अनुपालन में आयोजित की गई थी। विशेष लोक अदालत की अध्यक्षता गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला न्यायाधीश ने की।
सचिव, पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्धनगर जयहिंद कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार 27 सितंबर को आयोजित विशेष लोक अदालत में न्यायालयवार प्राप्त विवरण के अनुसार
सर्वोत्तमा एन शर्मा, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-प्रथम ने एक वाद, नूपुर श्रीवास्तव, अपर सिविल जज जूनियर डिविजन-द्वितीय ने तीन वाद, प्रदीप कुमार कंसल, पीठासीन अधिकारी, अतिरिक्त न्यायालय कक्ष सं0-01 ने 15 वाद, नलिन कांत त्यागी, पीठासीन अधिकारी, अतिरिक्त न्यायालय कक्ष सं0-02 ने 42 वाद, विजय कुमार अग्रवाल, पीठासीन अधिकारी, अतिरिक्त न्यायालय कक्ष सं0-03 ने 51 वाद निस्तारित किए।