×
उत्तर प्रदेशखेलगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडादिल्लीनोएडानोएडा वेस्ट

खेलकूदः खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की सभी तैयारियां पूरी, जिलाधिकारी ने दी जानकारी

गौतमबुद्ध नगर जिले में 25 मई से लेकर 4 जून तक गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय व शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में होंगे खेलकूद के आयोजन

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि गौतमबुद्ध विश्वविद्याल और शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में 25 मई से 4 जून तक खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के आयोजन होंगे। इस खेलकूद में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से एक हजार दो सौ से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। इनके अलावा हजारों वालंटियर भी होंगे। ये स्थानीय खिलाड़ी हैं। इन्हें इस गेम्स से जोड़ा गया है। खेलकूद की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

छह खेलों को किया गया है शामिल

गौतमबुद्ध नगर जिले के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा शुक्रवार को यहां कलेक्ट्रेट परिसर में मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में छह प्रकार के खेलकूद कबड्डी, बॉक्सिंग, बॉस्केटबॉल, वेट लिफ्टिंग (भारोत्तोलन), शूटिंग (निशानबाजी) तैराकी (स्विमिंग) की प्रतियोगिता होगी।

शूटिंग प्रतियोगिता दिल्ली में होगी

उन्होंने बताया कि शूटिंग (निशानेबाजी) की प्रतियोगिता दिल्ली में होगी। शेष पांच खेलों के आयोजन गौतमबुद्ध नगर में होंगे। उन्होंने बताया कि वे स्थानीय खिलाड़ियों को भी यूनिवर्सिटी गेम्स से जोड़ा गया है। उन्हें खेलकूद में भाग लेने का मौका दिया जाएगा।

कोच व सपोर्टर खिलाड़ी भी आएंगे

जिलाधिकारी ने बताया कि जो बाहर से खिलाड़ी आएंगे उनके साथ उनके कोच भी होंगे। इनके अलावा सपोर्टर खिलाड़ी भी होंगे। इन सभी को मिलाकर यहां पर आने वाले खिलाड़ियों की तादाद एक हजार सात से अधिक की ही होगी। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी गेम्स में भाग लेने आने वाले खिलाड़ियों के ठहरने की विभिन्न स्थानों पर व्यवस्था कर ली गई है। उनकी सभी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close