खेलकूदः विभिन्न खेलों में खिलाड़ियों ने हासिल किया पहला व दूसरा स्थान
माता गुजरी पन्नाधाय ट्रस्ट की टीम के खिलाड़ी रहे अव्वल,ग्रामीण क्षेत्र में खिलाड़ियों को निखारने व आगे लाने का काम कर रहा ट्रस्ट
ग्रेटर नोएडा। इंटर स्कूल एथलेटिक मीट में माता गुजरी पन्नाधाय ट्रस्ट की टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। टीम के खिलाड़ी कई खेल प्रतियोगिताओं में पहला और दूसरा स्थान हासिल किया। खेलकूद प्रतियोगिता कल मंगलवार को नोएडा के फिजिकल एजुकेशन, कालेज में आयोजित की गई थी।
ये खिलाड़ी रहे अव्वल
माता गुजरी पन्नाधाय ट्रस्ट के पदाधिकारी सुनील प्रधान द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इंटर स्कूल एथलेटिक मीट का आयोजन कल मंगलवार को नोएडा के फिजिकल एजुकेशन कॉलेज में आयोजित किया गया था। इसमें माता गुजरी पन्नाधाय ट्रस्ट की टीम विजय रही। उन्होंने बताया कि 100 मीटर दौड़ में पहला स्थान शिवम, दूसरा स्थान मयंक नागर और तीसरा स्थान आर्यन नागर ने हासिल किया। लॉन्ग जंप अंडर-14 में पहला स्थान बासु और दूसरा स्थान देव ने प्राप्त किया। अंडर-16 में पहला स्थान नागर दूसरा स्थान प्रशांत भड़ाना और चौथा स्थान लक्की ने हासिल किया। 1500 मीटर दौड़ में पन्ना धाय टीम के खिलाड़ी राहुल चौहान, अर्पित और निशांत ने पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया।
कोच लगातार दे रहे प्रशिक्षण
ट्रस्ट की अध्यक्ष रेखा गुर्जर ने बताया कि इन खिलाड़ियों के कोच राजकुमार गुर्जर निरंतर इनको खेल के क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए कड़ा प्रशिक्षण दे रहे हैं। उनका पूरा सहयोग राज नागर और पवन कपासिया कर रहे हैं।
इनका प्रदर्शन रहा संतोषजनक
ट्रस्ट की अध्यक्ष रेखा गुर्जर ने बताया कि शेष खिलाड़ियों मनी, दीपांशु, रोहित शुभम सहित अन्य खिलाड़ियों ने भी संतोषजनक प्रदर्शन किया। उन्होंने विश्वस व्यक्त किया कि आगे भी आयोजित होने वाली खेलकूद की अन्य प्रतियोगिताओं में माता गुजरी पन्नाधाय ट्रस्ट की टीम के खिलाड़ी भाग लेकर और बेहतर प्रदर्शन करेंगे और स्थान हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट लगातार ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए निःशुल्क खेलकूद प्रशिक्षण देने के साथ ही बच्चों को निःशुल्क शिक्षा भी दे रहा है। ट्रस्ट ग्रामीण क्षेत्र में छुपी प्रतिभाओं को निखार रहा है।