×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडा वेस्ट

खेलकूद : राजीव व हरविंदर बने लॉन टेनिस टूर्नामेंट मायवुड के विजेता

लक्ष्य सोशल वेलफेयर ग्रुप ने आयोजित किया था खेलकूद का कार्यक्रम, विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

ग्रेटर नोएडा वेस्ट। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लक्ष्य सोशल वेलफयर ग्रुप ने लॉन टेनिस टूर्नामेंट माइवूड्स ओपन (डबल्स ) प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता का फाइनल काफी रोमांचक रहा। इसके विजेता राजीव व हरविंदर रहे।
लॉन टेनिस टूर्नामेंट माइवुड्, ओपन (डबल्स) प्रतियोगिता के आयोजन सचिव आशुतोष भटनागर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि माइवूड्स ओपन का फाइनल मैच बेहद ही रोमांचक रहा। दोनों टीमों ने अपने शानदार खेल से दर्शको का दिल जीत लिया।

विजेता हुए पुरस्कृत
टेनिस टूर्नामेंट माइवूड्स ओपन के विजेता राजीव व हरविंदर को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। फाइनल मैच को देखने के लिए बहुत से लोग आए थे। सभी ने विजेताओं का उत्साह बढ़ाया और खेल को जीतने के लिए शुभकामनाएं भी दी। राजीव व हरविंदर ने शुभम व लवी को 6-3 7-5 से हरा कर मैच को अपने नाम किया।

ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर लक्ष्य सोशल वेलफेयर ग्रुप सदस्य मुक्तेश , सचिन ,शरद सौरव , रोहन , विशाल व प्रशांत आदि मौजूद रहे। सभी ने विजेताओं को सम्मानित करते हुए आशीर्वाद दिया।

Monika Singh

Tags

Related Articles

Back to top button
Close