×
उत्तर प्रदेशखेलगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

खेलकूदः विजेता खिलाड़ियों को पदक व पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित

गौतमबुद्ध नगर जिले में प्रदेश स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का दूसरा दिन, जोनों के खिलाड़ी ले रहे भाग

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी खिलाड़ियों ने अपने हुनर दिखाएं। दूसरे दिन की प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को पदक (मेडल) और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में प्रदेश के आठ जोनों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

15 मार्च को होगा प्रतियोगिता का समापन

गौतमबुद्ध नगर में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग ने इस तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया है। नोएडा कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन धूम मानिकपुर दादरी में आयोजित इस खेलकूद प्रतियोगिता का समापन 15 मार्च को होगा।

 

दूसरे दिन ये खेलकूद हुए

गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला युवा कल्याण अधिकारी ऋषि कुमार ने बताया कि ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को  पुरुष एवं महिला वर्ग 200 मी0 दौड, 3000 मी0 दौड़, भारोत्तोलन महिला वर्ग में 45 किग्रा0, 49 किग्रा0, 55 किग्रा0, 59 किग्रा0 पुरुष वर्ग में 55 किग्रा0, 61 किग्रा0, 67 किग्रा0, 73 किग्रा0 एवं लम्बी कूद, गोला फेंक, भाला फेंक पुरुष व महिला वर्ग की प्रतिस्पर्धाएँ आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों में प्रतिस्पर्धाएँ आयोजित की गई हैं।

इन जोनों के खिलाड़ी हैं शामिल

प्रतियोगिताओं में प्रदेश के 8 जोनों मेरठ, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, बरेली एवं आगरा के खिलाड़ी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 15 मार्च को वालीबॉल पुरुष व महिला सेमीफाइनल, कबड्डी पुरुष व महिला सेमीफाइनल एवं 800 मी0 दौड़ पुरुष व महिला वर्ग के आयोजित होंगे।

दूसरे दिन ये रहे विजेता खिलाड़ी

उन्होंने बताया कि दूसरे दिन आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के परिणामों महिला वर्ग में 200 मीटर दौड़ में वाराणसी से अंजली पाल ने प्रथम, कानपुर से सपना ने द्वितीय, गोरखपुर से अर्चना दुबे तृतीय तथा 3000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में वाराणसी से किरण वर्मा ने प्रथम, प्रयागराज से कविता निषाद ने द्वितीय तथा लखनऊ से साक्षी सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार पुरुष वर्ग में 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में गोरखपुर से प्रेम सागर ओझा ने प्रथम, प्रयागराज से देव शंकर यादव ने द्वितीय, आगरा से संतोष तृतीय तथा 3000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में वाराणसी से विशाल यादव ने प्रथम, मेरठ से अंकित कुमार ने द्वितीय तथा प्रयागराज से विकास कुमार बिंद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भारोत्तोलन प्रतियोगिता में महिला वर्ग में 45 किलोग्राम भार वर्ग में आगरा से चंद्रमुखी ने प्रथम कानपुर से शिवानी यादव ने द्वितीय, आगरा से शिवानी पटेल तृतीय, 49 किलोग्राम भार वर्ग में कानपुर से संजना ने प्रथम, बरेली से रोली वर्मा ने द्वितीय, गोरखपुर से प्रिसिद्धि तृतीय, 55 किलोग्राम भार वर्ग में आगरा से मोनिशा ने प्रथम, मेरठ से शालिनी ने द्वितीय, गोरखपुर से हर्षिता तृतीय, 59 किलोग्राम भार वर्ग में प्रयागराज से शकुन ने प्रथम, लखनऊ से अंतिमा ने द्वितीय, तथा कानपुर से अंजलि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भारोत्तोलन पुरुष वर्ग में 55 किलोग्राम भार वर्ग में कानपुर से रोहित ने प्रथम, बरेली से विनोद ने द्वितीय, गोरखपुर से मोहम्मद नवाजिश तृतीय, 61 किलोग्राम भार वर्ग में आगरा से गजेंद्र कुमार ने प्रथम, कानपुर से आकाश कुमार ने द्वितीय, गोरखपुर से इरशाद अहमद तृतीय, 67 किलोग्राम भार वर्ग में वाराणसी से सुदेश पांडेय ने प्रथम, बरेली से विषम मिश्रा ने द्वितीय, गोरखपुर से प्रियांशु तृतीय, 73 किलोग्राम भार वर्ग में कानपुर से अमन अली ने प्रथम, आगरा से रूपेंद्र ने द्वितीय तथा वाराणसी से मृत्युंजय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में लंबी कूद प्रतियोगिता में मेरठ से खुशी ने प्रथम, वाराणसी से अंजलि पाल ने द्वितीय, बरेली से शिवानी वर्मा ने तृतीय, गोला फेंक प्रतियोगिता में लखनऊ से अंतिमा मिश्रा ने प्रथम, प्रयागराज से शकुन ने द्वितीय, कानपुर से रोशनी कुशवाह तृतीय, भाला फेंक प्रतियोगिता में वाराणसी से आकांक्षा ने प्रथम, प्रयागराज से शिवानी पटेल ने द्वितीय तथा गोरखपुर से दीपा चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार पुरुष वर्ग में लंबी कूद प्रतियोगिता में आगरा से राघवेंद्र सिंह ने प्रथम, लखनऊ से अजय शर्मा ने द्वितीय, गोरखपुर से राजन कुमार ने तृतीय, गोला फेंक प्रतियोगिता में आगरा से आनंद पालिया ने प्रथम, बनारस से रोहित यादव ने द्वितीय, गोरखपुर से असरफ इरसाद ने तृतीय, भाला फेंक प्रतियोगिता में लखनऊ से अभिषेक यादव ने प्रथम, वाराणसी से ॠतिक सिंह ने द्वितीय तथा प्रयागराज से नमन कुशवाह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इन लोगों ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन विजयी खिलाड़ियों को युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल मेरठ जोन के उप निदेशक संजय कुमार सिंह तथा नोएडा कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के चेयरमैन सुशील कुमार राजपूत के द्वारा पुरस्कार, मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग गौतम बुद्ध नगर एवं नोएडा कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन का स्टाफ उपस्थित रहा।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close