खेलकूदः दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
कुश्ती में कितने राज्यों के पहलवान हो रहे शामिल, किस भार वर्ग के लिए आयोजित है प्रतियोगिता, कितने दिन चलेगी प्रतियोगिता
नोएडा। बाबा शीतल मेमोरियल ट्रस्ट गोल्ड कप के लिए कुश्ती का शुभारंभ यहां नोएडा के सेक्टर 73 स्थित मिनी इनडोर स्टेडियम किया गया। यह कुश्ती दो दिनों तक चलेगी। इस कुश्ती में विभिन्न राज्यों के पहलवान अपना हुनर दिखाएंगे।
कुश्ती का शुभारंभ मरवा स्टूडियो के चेयरमैन संदीप मारवा, प्रवासी महासंघ के अध्यक्ष आलोक वत्स, राष्ट्रीय ब्राह्मण सभा के जिला अध्यक्ष व भाजपा नेता मिथिलेश राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसी के साथ ही कुश्ती शुरू हो गई।
28 राज्यों के पहलवान ले रहे भाग
इस गोल्ड कप प्रतियोगिता में भारत के 28 राज्यों से पहलवान कुश्ती में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं। कुश्ती में विभिन्न भार वर्ग में राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगी आज व कल अपना दमखम दिखाएंगे। राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग प्रतियोगी हिस्सा ले रहे हैं।
ये अतिथि भी रहेंगे मौजूद
दो दिवसीय इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री व वर्तमान सांसद डॉ महेश शर्मा, मनोज तिवारी सांसद दिल्ली, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, पूर्व मंत्री डीपी यादव, ब्रज भूषण शरण सिंह सांसद, दादरी विधायक तेजपाल नागर, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग पहुंचेंगे।
इनकी देखरेख में हो रहा आयोजन
बाबा शीतल मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष सत्यपाल यादव, संचालक भाटी पहलवान, संस्थापक राकेश यादव, ट्रस्टी सुंदर यादव, मुकेश यादव, रामी यादव, महेश यादव, चमन पहलवान, प्रकाश यादव, विक्रम यादव, सामी पहलवान सहित ट्रस्ट के सभी सदस्यों की देखरेख में यह आयोजन किया जा रहा है।