वर्दी पर दागः महिला एसआई के थाना प्रभारी पर छेड़छाड़ व अश्लील मैसेज भेजने के आरोप
अधिकारियों ने आरोप को गंभीरता से लिया, विशाखा गाइडलाइन के तहत जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन, एक महिला सदस्य बाहर की
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की एक महिला एसआई ने अपने थाना प्रभारी पर उससे छेड़छाड़ करने और वाट्सएप के जरिये अश्लील व गंदे मैसेज भेजने के आरोप लगाए हैं। संबंधित एसआई ने बकायदा इसकी शिकायत डीसीपी महिला सुरक्षा से की है। अधिरकारियों ने शिकायत को गंभीरता से लिया है। शिकायतों की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में एक महिला सदस्य बाहर की है। अधिकारियों ने कहा कि मामले निष्पक्ष जांच की जा रही है।
कब का है मामला
मामला होलिका दहन के दिन 7 मार्च का बताया जा रहा है। नोएडा फेस-2 थाने में तैनात महिला सब-इंस्पेक्टर ने अपने थाना प्रभारी आरोप लगाया है कि उसके साथ थाना प्रभारी ने होलिका दहन के दिन छेड़छाड़ की। वह उसके मोबाइल फोन पर वाट्सएप पर अश्लील चैट कर मानसिक रूप से परेशान भी कर रहे थे। अब इससे परेशान होकर महिला एसआई ने थाना प्रभारी के खिलाफ शिकायत की। महिला एसआई के आरोप के अनुसार थाना प्रभारी ने होलिका दहन वाले दिन उसकी ड्यूटी दहन के कार्यक्रम से हटाकर सरकारी गाड़ी पर लगवा दी।
आरोप के अनुसार महिला दरोगा पर दबाव बनाया गया कि वह ड्राइवर सीट के बगल में बैठे। गाड़ी खुद थाना प्रभारी चला रहे थे। आरोप है कि फिर थाना प्रभारी ने उससे अश्लील हरकतें करते रहे।
एक सप्ताह से परेशान करने का आरोप
महिला एसआई का आरोप है कि थाना प्रभारी पिछले एक सप्ताह से उसे इसी तरह से परेशान कर रहे थे। उनकी हरकतों से तंग आकर महिला एसआई डीसीपी महिला सुरक्षा से की।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
इस मामले में अपर पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा का कहना है कि 11 मार्च को अपर पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा द्वारा थाना फेस-2 के निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारी का अर्दली रूम लिया गया। आरोप लगाने वाली महिला उपनिरीक्षक के अभिलेख और विवेचना रजिस्टर पूर्ण नहीं थे। इससे वह बिना बताए अर्दली रूम से निकलकर चली गईं। इस मामले में थाना प्रभारी फेस-2 ने गैरहाजिरी तस्करा जीडी में अंकित करा दिया। महिला उप निरीक्षक ने थाना प्रभारी के विरूद्ध डीसीपी महिला सुरक्षा को एक शिकायती पत्र दिया है।
आरोपों की निष्पक्ष हो रही जांच
उन्होंने बताया कि शिकायत की जांच डीसीपी महिला सुरक्षा के निकट पर्यवेक्षण में एसीपी महिला सुरक्षा द्वारा तथ्यों के आधार गहनता से निष्पक्ष जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
तीन सदस्यी जांच कमेटी का गठन
उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच के लिए पुलिस आयुक्त गौतमबुध नगर द्वारा विशाखा गाइडलाइन के निर्देशों के अनुक्रम में तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर दिया गया है। टीम में एक महिला सदस्य बाहर से है।