भगदड़ मामला : ‘पुष्पा’ फेम एक्टर अल्लू अर्जुन गिरफ्तार, कोर्ट में पेशी के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा
हैदराबाद (एजेंसी) : दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार और फिल्म पुष्पा के एक्टर अल्लू अर्जुन को 14 दिनों की जेल हो गई है। अभिनेता अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को हैदराबाद पुलिस ने 4 दिसंबर को उनकी फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ मामले में गिरफ्तार कर लिया। ‘पुष्पा’ में जानदार किरदार के लिए देश के बच्चे-बच्चे की जुबान पर अल्लू अर्जन का नाम है।
क्या था मामला
तेलुगू मेगास्टार अल्लू अर्जुन पर आरोप है कि वह 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में अपनी फिल्म पुष्पा-2 के प्रीमियर पर बिना बताए पहुंचे थे। उन्हें देखने के लिए भीड़ जमा हो गई थी। ऑटोग्राफ लेने के चक्कर में धक्का-मुक्की हुई। इस दौरान भगदड़ मच गई। एक-दूसरे पर गिरने से कई लोग जख्मी हो गए थे। जबकि एक महिला की दबने से मौत हो गई थी। इस घटना के बाद अधिकारियों ने संध्या थिएटर के मैनेजमेंट, एक्टर अल्लू अर्जुन और उनकी सिक्योरिटी टीम के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
अल्लू अर्जुन की हुई पेशी
हिरासत में लेने के बाद अल्लू अर्जुन का मेडिकल कराया गया। पुलिस की गाड़ी एक्टर को लेकर नामपल्ली कोर्ट पहुंची। जहां उनकी पेशी हुई और उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुष्पा 2 स्टार ने भी उच्च न्यायालय से तत्काल सुनवाई का अनुरोध करने के लिए अपने वकील से बात की। एक्टर गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा, “मामले में सरकार की कोई भूमिका नहीं थी और कानून अपना काम कर रहा है.”।
क्यों पुष्पा स्टार को किया गया गिरफ्तार
अभिनेता की एक झलक पाने के लिए 4 दिसंबर की रात संध्या थिएटर में बड़ी भीड़ जमा हो गई थी। हर कोई अल्लू अर्जुन का दीदार करना चाहता था. ऐसे में भगदड़ जैसी स्थिति हो गई और 35 वर्षीय महिला ने अपना जान गंवा दिया. वहीं उसके आठ वर्षीय बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने कहा कि मृतक के परिवार की शिकायत के आधार पर अभिनेता, उनकी सेक्योरिटी टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 और 118 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया था.