×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

प्रदेश सरकार के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने पूर्व आइपीएस अभिताभ ठाकुर और पत्नी पर ठोंका मुकदमा, कोठी से चोरी का लगाया था आरोप

लखनऊ (फेडरल भारत नेटवर्क) : पूर्व आइपीएस अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी डॉ नूतन ठाकुर के खिलाफ उप्र के पूर्व आइएएस अफसर तथा प्रदेश सरकार के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने लखनऊ के सिविल जज, सीनियर डिवीजन कोर्ट में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराए हैं।
सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर कराया मामला दर्ज
अवनीश अवस्थी ने इस मुकदमों में कहा है कि इन दोनों ने विगत दिनों ने उन्हें बिना किसी आधार के एक प्रकरण से जोड़कर सोशल मीडिया पर गलत ढंग से बदनाम करने का प्रयास किया। उन्होंने अदालत से इस प्रकार से चल रही समस्त खबरों पर तत्काल रोक लगाए जाने तथा इन दोनों को भविष्य में इस प्रकार की कोई भी टिप्पणी करने से रोके जाने की मांग की है। अदालत में इस संबंध में पहली सुनवाई के समय अवनीश अवस्थी की ओर से यह मांग की गई थी कि अमिताभ तथा नूतन ठाकुर को उनके संबंध में कोई भी जानकारी देने या कार्य करने से तत्काल रोक लगाई जाए।
जज ने कहा, प्रतिवादी की बात भी सुनी जाएगी
इस पर सिविल जज सीनियर डिवीजन सुनील कुमार षष्ठम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे आदेश देने के पहले प्रतिवादी को सुने जाने का सिद्धांत प्रतिपादित किया है क्योंकि ऐसे किसी आदेश से आम जनता की अभिव्यक्ति तथा सूचना के अधिकार पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। कोर्ट ने प्रतिवादिगण को नोटिस जारी करते हुए अंतरिम आदेश के बारे में सुनवाई के लिए 21 अक्टूबर 2024 की तारीख नियत की है।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close