थाना प्रभारी निलंबित समूचा स्टाफ लाइन हाजिर
किशोरी से थाने में दुष्कर्म मामले की झांसी के डीआईजी करेंगे जांच, 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट तलब
लखनऊ। ललितपुर में खुद के साथ सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत लेकर थाने पहुंची 13 वर्षीय किशोरी के साथ थाना इंचार्ज द्वारा कथित रूप से दुष्कर्म किए जाने के मामले ने काफी तूल पकड़ लिया है। जहां इस मामले को विभिन्न राजनीतिक दलों ने तूल दिया है वहीं विभिन्न दलों के नेताओं ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर घटना को लेकर राज्य सरकार पर सीधा हमला बोला है। इस मामले में आरोपी थाना इंचार्ज को निलंबित करने के साथ ही पूरे थाने के स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
राज्य सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दौरे के बाद एडीजी कानपुर जोन ने कार्रवाई की। संबंधित पाली थाने के एसएचओ को जहां निलंबित कर दिया गया है वहीं सभी पुलिस कर्मचारियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। उप पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) झांसी जोगेंद्र कुमार को किशोरी से दुष्कर्म मामले की जांच सौंपी गई है। उनसे 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए हैं। इस मामले में दोषी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ जांच के भी आदेश दिए गए हैं। इस मामले में लखनऊ पुलिस मुख्यालय से भी निर्देश जारी हुए हैं।
उधर ललितपुर में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में तीन आरपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।