×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरलखनऊ

थाना प्रभारी निलंबित समूचा स्टाफ लाइन हाजिर

किशोरी से थाने में दुष्कर्म मामले की झांसी के डीआईजी करेंगे जांच, 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट तलब

लखनऊ। ललितपुर में खुद के साथ सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत लेकर थाने पहुंची 13 वर्षीय किशोरी के साथ थाना इंचार्ज द्वारा कथित रूप से दुष्कर्म किए जाने के मामले ने काफी तूल पकड़ लिया है। जहां इस मामले को विभिन्न राजनीतिक दलों ने तूल दिया है वहीं विभिन्न दलों के नेताओं ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर घटना को लेकर राज्य सरकार पर सीधा हमला बोला है। इस मामले में आरोपी थाना इंचार्ज को निलंबित करने के साथ ही पूरे थाने के स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

राज्य सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दौरे के बाद एडीजी कानपुर जोन ने कार्रवाई की। संबंधित पाली थाने के एसएचओ को जहां निलंबित कर दिया गया है वहीं सभी पुलिस कर्मचारियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। उप पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) झांसी जोगेंद्र कुमार को किशोरी से दुष्कर्म मामले की जांच सौंपी गई है। उनसे 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए हैं। इस मामले में दोषी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ जांच के भी आदेश दिए गए हैं। इस मामले में लखनऊ पुलिस मुख्यालय से भी निर्देश जारी हुए हैं।

उधर ललितपुर में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में तीन आरपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close