×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

अजीब हरकतः अवैध तमंचा व कारतूस लेकर फैक्टरी में पहुंचा गया ट्रेनी जेई, लोगों ने दबोचकर पुलिस को सौंपा

नोएडा के सेक्टर 60 स्थित यूफ्लेक्स कम्पनी में जूनियर इंजीनियर की ले रहा था ट्रेनिंग, अवैध तमंचा व कारतूस देख कर्मचारी भड़क गए, तुरंत घेरकर पकड़ लिया

नोएडा। कुछ लोगों की आदत ऐसी होती है कि नई-नई नौकरी मिलने के बाद भी उनकी पुरानी रंगबाजी की आदत नहीं जाती। इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है। इसी तरह का वाकया नोएडा के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के यूफ्लेक्स कम्पनी में घटी। वह एक ट्रेनी जूनियर इंजीनियर अवैध तमंचा और कारतूस के साथ फैक्टरी में पहुंच गया।

कर्मचारी हुए भौचक्के, दबोचकर पुलिस को सौंपा

आरोपी ट्रेनी जूनियर इंजीनियर की पहचान नितिन कुमार निवासी गांव रंजीतगढ़ी खेड़ा बुजुर्ग जिला अलीगढ़ के रूप में हुई है। वर्तमान में वह नोएडा के सेक्टर 60 स्थित यूफ्लेक्स कंपनी में जूनियर इंजीनियर ट्रेनी था। वह जब ड्यूटी पर आया तो अपने साथ 315 बोर का अवैध तमंचा और कारतूस भी लेते आया। उसके पास अवैध तमंचा और कारतूस देखकर कर्मचारी भौचक्के रह गए। उन्होंने घेरकर उसे दबोच लिया और सेक्टर 58 थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस के वहां पहुंचने पर उन्होंने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने इसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close