अजीब हरकतः अवैध तमंचा व कारतूस लेकर फैक्टरी में पहुंचा गया ट्रेनी जेई, लोगों ने दबोचकर पुलिस को सौंपा
नोएडा के सेक्टर 60 स्थित यूफ्लेक्स कम्पनी में जूनियर इंजीनियर की ले रहा था ट्रेनिंग, अवैध तमंचा व कारतूस देख कर्मचारी भड़क गए, तुरंत घेरकर पकड़ लिया
नोएडा। कुछ लोगों की आदत ऐसी होती है कि नई-नई नौकरी मिलने के बाद भी उनकी पुरानी रंगबाजी की आदत नहीं जाती। इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है। इसी तरह का वाकया नोएडा के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के यूफ्लेक्स कम्पनी में घटी। वह एक ट्रेनी जूनियर इंजीनियर अवैध तमंचा और कारतूस के साथ फैक्टरी में पहुंच गया।
कर्मचारी हुए भौचक्के, दबोचकर पुलिस को सौंपा
आरोपी ट्रेनी जूनियर इंजीनियर की पहचान नितिन कुमार निवासी गांव रंजीतगढ़ी खेड़ा बुजुर्ग जिला अलीगढ़ के रूप में हुई है। वर्तमान में वह नोएडा के सेक्टर 60 स्थित यूफ्लेक्स कंपनी में जूनियर इंजीनियर ट्रेनी था। वह जब ड्यूटी पर आया तो अपने साथ 315 बोर का अवैध तमंचा और कारतूस भी लेते आया। उसके पास अवैध तमंचा और कारतूस देखकर कर्मचारी भौचक्के रह गए। उन्होंने घेरकर उसे दबोच लिया और सेक्टर 58 थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस के वहां पहुंचने पर उन्होंने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने इसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।