उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखनऊ

स्ट्रीट डॉग बने रेजिटेंडस का सिरदर्द, पंचशील हायनीश सोसाइटी में हंगामा और प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा वेस्ट(फेडरल भारत नेटवर्क): बिसरख थाना क्षेत्र के पंचशील हायनीश सोसाइटी और आसपास के क्षेत्र में आवरा कुत्तों के आतंक से आजिज आकर सैकड़ों महिलाओं ने इकट्ठा होकर सोसाइटी गेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने बिल्डर पर लापरवाही और अनदेखी का आरोप लगाया। एओए की कार्यशैली भी नाराज हैं।
महिलाओं में गुस्सा
पंचशील हायनीश सोसइटी में लोगों के लिए स्ट्रीट डॉग सिरदर्द बन चुके हैं। निवासियों का कहना है कि बच्चे भय की वजह से पार्क में खेल नहीं सकते और कई लोगों को स्ट्रीट डॉग काटकर जख्मी कर चुके हैं। इसके लेकर सोसाइटी के रेजिडेंट्स में काफी नाराजगी है। उनका आरोप है कि एओए(एसोसिएशन ऑफ अपार्टमेंट ऑनर्स) के पदाधिकारी इस समस्या को लेकर पूरी तरह उदासीन हैं।
आवारा कुत्तों के काटने की दस घटनाएं
प्रदर्शनकारी महिलाओं का आरोप है कि पंचशील हायनीश सोसाइटी में आवारा कुत्तों की वजह से लोगों ने घरों से बाहर तक निकलना बंद कर दिया है। पिछले एक हफ़्ते के अंतराल में ही क़रीब दस घटनाएं आवारा कुत्तों के हमलों की हो चुकी हैं। की बार शिकायतों के बावजूद भी ग्रेटर नोएडा अथारिटी के अधिकारी और कर्मचारी गंभीर समस्या की ओर से आंखें मूंदे बैठे हैं।

Mukesh Pandit

Tags

Related Articles

Back to top button
Close