×
गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

प्रदर्शन पर सख्त एक्शन : मुख्यमंत्री योगी की अर्थी की अंतिम यात्रा निकालने वाला सपा नेता गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा (FBNews) : किसानों के हक में अतिउत्साह दिखाते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अर्थी की अंतिम यात्रा निकालने के मामले में पुलिस ने सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं युवजन छात्र सभा के नेता मोहित नागर को सूरजपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस बीच समाजवादी पार्टी ने इस मामले से किनारा कर लिया।

फाइल फोटो

किसानों के हक में निकाली थी अर्थी की अंतिम यात्रउल्लेखनीय है कि पिछले बुधवार को सूरजपुर में सपा नेता अमित नागर के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने किसानों की लंबित मांगों को पूरा किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अंतिम शवयात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया था और अर्थी का दहन किया। सपा नेताओं की मांग था कि किसानों को उनकी भूमि का उचित मुआवजा और आबादी भूमि का नियमानुसार आवंटन किया जाए। मुख्यमंत्री की शवयात्रा निकालने और अर्थी दहन करने पर सूरजपुर पुलिस ने गुरुवार को मोहित नागर समेत सात नेताओं के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जबकि 50-60 अज्ञात कार्यकर्ता है। रिपोर्ट दर्ज कराए जाने से सपा नेताओं में हड़कंप मच गया है। कई दिनों से नागर अंडरग्राउंड था। पुलिस ने मंगलवार को मोहित नागर को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
समाजवादी पार्टी ने किया किनारा
घटना के बाद समाजवादी पार्टी ने मोहित नागर से पूरी तरह से किनारा कर लिया। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पुलिस से कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और उन्होंने इसे एक व्यक्तिगत कार्रवाई बताया। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने इस उग्र आंदोलन की निंदा की और कहा कि राजनीतिक विरोध के अपने सीमाएं होती हैं, जिन्हें किसी भी नेता को पार नहीं करना चाहिए। कुछ नेताओं ने इसे मोहित नागर द्वारा जल्द प्रसिद्धि पाने का प्रयास भी बताया।

 

 

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close