×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

नोएडा प्राधिकरण सीईओ का कड़ा कदम : निरीक्षण में सामने आईं खामियां, अधिकारियों के वेतन में रोक, नोटिस जारी, डीजीएम सिविल से मांगा जवाब

Noida News : नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डॉ. लोकेश एम ने गुरुवार (28 नवम्बर) को सेक्टर-146 और 147 के बीच निर्माणाधीन लिंक रोड का निरीक्षण किया, जिसमें कई खामियां सामने आईं। इस निरीक्षण के बाद सीईओ ने लापरवाही के लिए सीनियर मैनेजर और जूनियर इंजीनियर (जेई) पर कड़ी कार्रवाई की। सीईओ ने दोनों अधिकारियों के वेतन पर रोक लगाने के निर्देश दिए।

सिविल के डीजीएम को नोटिस
इसके अलावा, सीईओ ने सिविल विभाग के डीजीएम को नोटिस जारी करते हुए उनसे इस मुद्दे पर जवाब मांगा है। सीईओ का यह कदम यह स्पष्ट करता है कि नोएडा प्राधिकरण निर्माण कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेगा और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

यह कार्रवाई नोएडा प्राधिकरण के कामकाजी ढांचे को बेहतर बनाने और शहर में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए की गई है। सीईओ डॉ. लोकेश एम लगातार शहर के दौरे पर हैं और हर निर्माण कार्य का गहन निरीक्षण कर रहे हैं।

निर्माण कार्य की वर्तमान स्थिति
बता दें वर्तमान में ग्रेटर नोएडा से नोएडा की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए प्राधिकरण की तरफ से और ग्रेनो औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा हिंडन नदी पर पुल बनाया जा रहा है। बनाए जा रहे पुल के समानांतर 45 मीटर चौड़ी सड़क से हिंडन नदी पर निर्मित सेतु के पहुंच मार्ग के निर्माण कार्य का गुरुवार (28 नवम्बर) को नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने निरीक्षण किया।

कार्यस्थल पर न तो कोई विशेष मशीनरी न ही निर्माण सामग्री थी
इस परियोजना का लगभग 32 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और इसे अगस्त 2025 तक पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि, निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि ग्रेप स्टेज 4 के अनुपालन में कार्य रुक चुका है। कार्यस्थल पर न तो कोई विशेष मशीनरी मौजूद थी, और न ही निर्माण सामग्री की पर्याप्त उपलब्धता थी। इसके अतिरिक्त, निरीक्षण में यह भी पाया गया कि रिटेनिंग वॉल में हनी कॉम्बिंग (दरार) थी और वह एक सीध में भी नहीं बनी थी। वॉल की शटरिंग और टॉप सर्फेस भी समानांतर नहीं पाए गए।

Jyoti Yadav

युवा पत्रकार ज्योति यादव फेडरल भारत में शामिल हो गई हैं। अपनी नई भूमिका में ज्योति रियल एस्टेट सेक्टर के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों को कवर करेंगी। पत्रकारिता में पहचान बनाने दिल्ली एनसीआर पहुंची ज्योति बिहार से ताल्लुक रखती हैं, और मुंबई से मास मीडिया की पढ़ाई की है। ज्योति ने बतौर न्यूज एंकर खबरें प्रस्तुत की हैं, बेहतरीन वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। डिजिटल के लिए कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग करती रहती हैं।

Tags

Jyoti Yadav

युवा पत्रकार ज्योति यादव फेडरल भारत में शामिल हो गई हैं। अपनी नई भूमिका में ज्योति रियल एस्टेट सेक्टर के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों को कवर करेंगी। पत्रकारिता में पहचान बनाने दिल्ली एनसीआर पहुंची ज्योति बिहार से ताल्लुक रखती हैं, और मुंबई से मास मीडिया की पढ़ाई की है। ज्योति ने बतौर न्यूज एंकर खबरें प्रस्तुत की हैं, बेहतरीन वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। डिजिटल के लिए कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग करती रहती हैं।

Related Articles

Back to top button
Close