ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जोरदार प्रदर्शन : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर भारत सरकार से कड़े कदम उठाने की अपील
Greater Noida News : गौतम बुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पंचशील ग्रीन्स 2 सोसाइटी में सीनियर सिटीजन और प्रबुद्ध हिंदुओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में पैदल मार्च निकाला। यह मार्च सोसाइटी से लेकर मूर्ति चौक तक किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा की निंदा की और भारत सरकार से ठोस कदम उठाने की अपील की।
भारत सरकार से बांग्लादेश के खिलाफ कार्रवाई की मां
प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की। साथ ही, उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि बांग्लादेश के साथ व्यापार समझौते की समीक्षा की जाए, यदि वहां हिंदुओं के खिलाफ हिंसा और अत्याचार जारी रहे तो
प्रदर्शनकारियों का मजबूत संदेश
इस मार्च में शामिल वरिष्ठ नागरिक आर एस पालीवाल ने कहा, “अगर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा और अत्याचार की घटनाएं जारी रहती हैं, तो भारत सरकार को बांग्लादेशी नागरिकों को तुरंत भारत से निकालने की कार्रवाई करनी चाहिए और बांग्लादेशी दूतावास को भी भारत छोड़ने के लिए कहने चाहिए।”
प्रदर्शन में शामिल नितिन पाठक ने कहा, “हमारा एक ही राष्ट्र है – हिंदुस्तान। अगर हमारे हिंदू भाई बांग्लादेश में सुरक्षित नहीं हैं, तो भारत सरकार को उन्हें वापस भारत लाने की व्यवस्था करनी चाहिए।”
स्वामी चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई की भी उठी मांग
प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से बांग्लादेश पर दबाव बनाकर हाल ही में गिरफ्तार किए गए स्वामी चिन्मय कृष्ण दास की तत्काल रिहाई की भी मांग की। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को भी तुरंत देश से बाहर किया जाए।
प्रदर्शन में शामिल प्रमुख लोग
इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से दिनेश अग्रवाल, रामवीर सिंह, अमित सिंह, अजीत तिवारी, वी डी पाण्डे, सुभाष मिश्रा, सतीश गोयल सहित कई अन्य लोग शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हो रहे हिंदू समुदाय के खिलाफ अत्याचार के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद की और भारत सरकार से जल्द कार्रवाई की अपील की।