कड़ी चेतावनीः कल के प्रशिक्षण में अनुपस्थित कर्मी 8 मई के प्रशिक्षण में जरूर शामिल हों
विकास भवन में आयोजित होगा प्रशिक्षण कार्यक्रम, शामिल नहीं होने वाले कर्मचारियों के खिलाफ होगी एफआईआर
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले के मुख्य विकास अधिकारी एवं मतदान कर्मियों के प्रभारी अधिकारी विनय कुमार तिवारी ने ऐसे मतदान कर्मियों को चेतावनी दी है कि जो कर्मचारी 6 मई को गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में मतदान कार्मिकों के दूसरे प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहे हैं वे कल विकास भवन में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में जरूर शामिल हों। उन्होंने कहा कि इस बार के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल नहीं होने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। इसके तहत उनके खिलाफ एफआरआर दर्ज कराई जाएगी।
ये रहे अनुपस्थित
उन्होंने बताया कि कल के प्रशिक्षण कार्यकर्म से सहायक अध्यापक सुरेंद्र पाल सिंह, मुनेंद्र कुमार, कपिल नागर, अशोक कुमार, अमर भाटी, देवेंद्र कुमार, प्रधान अध्यापक रामकिशन शर्मा, राजकीय महाविद्यालय नोएडा के प्रोफेसर डॉ. शिशुपाल सिंह, कुमारी मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर नितिन कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी इंद्रजीत भाटी तथा यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक पीपी सिंह अनुपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन ड्यूटी में अनुपस्थित रहना और अपने दायित्वों का ठीक तरह से नहीं निभाना दंडनीय अपराध माना गया है। इसके तहत संबंधित कार्मिक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
विभागाध्यक्ष अपने कर्मियों को दें निर्देश
उन्होंने संबंधित विभागों के अध्यक्षों को निर्देश दिए कि अनुपस्थित कार्मिकों को अपने स्तर से निर्देश से प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निर्देश दें।
प्रशिक्षण कार्यक्रम कल विकास भवन में
उन्होंने बताया कि 8 मई सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे से विकास भवन गौतमबुद्ध नगर के सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होगा। यदि कल के प्रशिक्षण में भी उपरोक्त कार्मिक शामिल नहीं होते हैं तो यह मानते हुए कि जानबूझकर वे प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहे हैं तथा निर्वाचन कार्य में रुचि नहीं लेने के कारण दंडनीय अपराध मानते हुए एफआईआर दर्ज कराने के लिए एक तरफा निर्णय ले लिया जाएगा। इसके लिए संबंधित कार्यालय के अध्यक्ष एवं संबंधित कार्मिक खुद उत्तरदायी होंगे।