नोएडा में दो पुलिसकर्मियों पर गुस्साएं एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने चढ़ाई थी थार, गिरफ्तारी के बाद हुआ खुलासा
कोतवाली सेक्टर-49 क्षेत्र में सड़क किनारे सादा कपड़ों में खड़े दो पुलिसकर्मियों पर थार चढ़ाकर घायल करने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपित एमिटी विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र हैं। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल थार को भी बरामद कर लिया है।
कैसे दिया घटना को अंजाम
आरोपितों ने 8 जून की रात शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया था। पीड़ित उपनिरीक्षक की शिकायत पर पुलिस ने सात दिन बाद मुकदमा दर्ज किया था। मूलरूप से जिला मुजफ्फरनगर के गांव जागाहेड़ी के उपनिरीक्षक अजय मलिक ने दर्ज कराई एफआइआर में बताया था कि वह वर्तमान में गौतमबुद्ध नगर पुलिस लाइन में में तैनात हैं
नशे मे धुत थे आरोपि, किस बात पर थे गुस्सा
घटना की रात करीब 12.30 बजे उपनिरीक्षक अजय मलिक और हेड कांस्टेबल विकास मलिक नोएडा के सेक्टर-50 की तरफ जा रहे थे। दोनों रास्ते मे कार खड़ी करके सड़क किनारे खड़े हो गए। तभी काले रंग की थार में चार युवक आए। आरोपित शराब के नशे में थे। चारों युवक उनसे रास्ता पूछने लगे। जानकारी न होने के चलते उन्होने किसी और से रास्ता पुछने को बोल दिया ये बात युवकों को नागवार गुजरी। उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध किया तो आरोपित थार लेकर कुछ दूर आगे निकल गए। और बैक करके आकर दोनों पुलिसकर्मियों के ऊपर चढ़ा दी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
आसपास के लोगों ने कराया अस्पताल में भर्ती
स्थानीय लोगों ने घायलों को प्रयाग अस्पताल में भर्ती कराया, जहां अजय मलिक की टांग की हड्डी टूटी हुई थी और उनका ऑपरेशन करके टांग में रॉड डालना पड़ा।
डीसीपी विद्या सागर मिश्र ने बताया कि
डीसीपी विद्या सागर मिश्र ने बताया कि पुलिस ने आरोपितों नितेश गुप्ता, तुषार कालरा और नवीन अवाना को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के खिलाफ जानलेवा हमला करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।