रियूनियन में छात्रों ने साझा किया अपने अनुभव, ग्रेटर नोएडा के ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिज़नेस एंड एडमिनिस्ट्रेशन के छात्रों ने आयोजित किया कार्यक्रम
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिज़नेस एंड एडमिनिस्ट्रेशन में रियूनियन कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने एक दूसरे के साथ अपने बीते अनुभवों को साझा किया।
रियूनियन को आकर्षक बनाने के लिए गुवाहाटी से मंगाए गए गमछे सभी को गिफ्ट में दिए गए। सभी को एक मोमेंटो भी दिया गया।रियूनियन में कोलकाता, गुवाहाटी, रांची,लखनऊ, रामनगर,गोरखपुर,इंदौर,पुणे, सिवान,गुड़गांव और नोएडा से दोस्त जुड़े।दिवंगत विशाल रंजन सहित कॉलेज की दिवंगत फैकल्टी को दो मिनट की श्रद्धांजलि दी गई।
गुवाहाटी से आए सीमांता ने बताया कैसे 2016 से रियूनियन करने के प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन पिछले सात वर्ष से सफलता नहीं मिल रही थी लेकिन इसबार सभी दोस्तों के सार्थक प्रयास से सफल हुआ है।संदीप पांडे ने बताया कि वो कॉलेज के दिनों से ही रियल एस्टेट में कुछ मुकाम हासिल करना चाहते थे, जो अब धीरे धीरे परवान चढ़ रहा है और जल्द ही वह अपना अपना प्रोजेक्ट भी लॉन्च करने वाले है। कोलकाता से आए विश्वरूप ने रियूनियन हर साल आयोजित करने की मांग की। कार्यक्रम में रवि,सत्येंद्र,प्राची और शिवेंद्र की कविताओं और शायरी ने सबका मन मोह लिया।आकांक्षा ने उन सभी को आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस रियूनियन की नींव रखी।रियूनियन में सैकड़ों की संख्या मे दोस्त जुटे, जिसमें मुख्य रूप से रुद्रानिक,अखिलेश ,वकील,राहुल, आशू, वरुण, दीप्ति, गरिमा,प्रियका, निकिता, रोली, विदिशा, मनदीप, मयंक, राम, अवनीश, सुमित,प्रवीण ,रवि रंजन, रामेश्वर, प्रभाकर, आलोक, विकास,अरुण,अभिषेक,राजकमल सहित कई छात्र मौजूद रहे।