बाइक से स्टंट करना तीन युवकों को पड़ा भारी, जेल भेजे गए
जिस मोटरसाइकिल से स्टंट कर रहे थे उन्हें पुलिस ने किया सीज
नोएडा। तीन युवकों को मोटरसाइकिल से स्टंट कर उसकी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करना भारी पड़ गया। थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। स्टंट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को पुलिस ने सीज कर दिया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज शनिवार को थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस ने मोटरसाइकिल पर स्टंट करते हुए फोटो और स्टंट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले आरोपियों विकास और उसके सहयोगियों गौरव, सूरज को थाना क्षेत्र के एसजेएम अस्पताल के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 26 मई को थाना सेक्टर-63 के अंतर्गत मोटरसाइकिल पर शक्तिमान बनकर स्टंट करने वाले आरोपी विकास एवं स्टंट की फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले सहयोगी गौरव तथा मोटरसाइकिल चलाने में सहयोग करने वाले सूरज ने स्टंट की वीडियो सोशल मीडिया पर मशहूर होने के लिए वायरल किया था। विकास बदायूं जिले के थाना वजीरगंज के गांव बिसौली का निवासी है। वह बहरामपुर, गाजियाबाद में रह रहा था। यही शक्तिमान की बना था। उसके सहयोगी गौरव निवासी सैदपुर थाना बीबीनगर, जिला बुलंदशहर वर्तमान में बहरामपुर, गाजियाबाद में और सूरज निवासी पुठ्ठी धनौरा थाना बडौत, जिला बागपत वर्तमान में बहरामपुर, गाजियाबाद में रहे थे।