शोहरत के लिए स्टंट, अपनी व दूसरों की जान जोखिम में डाल रहे स्टंटबाज, कालेज के सामने स्टंट का वीडियो वायरल
ग्रेटर नोएडा: सोशल मीडिया पर शोहरत पाने के लिए युवाओं में खतरनाक ढंग से स्टंटबाजी करने का जबरदस्त चस्का लगा हुआ है। नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में कालेज के सामने युवक द्वारा कर से स्टंट करने का वीडिया काफी वायरल है।
स्टंटबाजी का वीडियो
राहुल खारी नामक युवक नॉलेज पार्क में कालेज के सामने कार से स्टंट कर रहा है। इसमें वह बहुत रफ्तार से कार चलाता हुआ आता है और अचानक कार को धुल उड़ाता हुए टर्न करता है। फिर गाड़ी में ब्रेक लगाकर नीचे कार से बाहर आता है और विजयी मुद्रा में मुट्ठी भींचकर हवा में हाथ उठाकर अपनी जीत का आगाज करता नजर आता है।
खुद शेयर करता है वीडियो..
युवक राहुल खारी अपना वीडियो अपने एक्स अकाउंट और इंस्टाग्राम पर पोस्ट करता है। उसके काफी सब्सक्राइव हैं। वीडियो को बड़ी संख्या में लाइक भी मिलते हैं। कुछ लोगों ने पुलिस को टैग करते हुए कारवाई की अपील की है। कहा है कि किसी की जान जोखिम में डालकर ऐसी स्टंटबाजी की इजाजत किसी को भी नहीं मिलनी चाहिए।