कामयाबीः सांसद महेश शर्मा के करीबी को पीटने वाले गिरफ्तार, रणदीप भाटी गैंग के हैं शार्ट शूटर
सिंगा पंडित की पीट-पीटकर पैरों को तोड़ दिया था, सिंगा सांसद डॉ.शर्मा के बताए जाते हैं बेहद करीबी, सांसद ने पुलिस को दिया था अल्टीमेटम
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद डॉ.महेश शर्मा के करीबी सिंगा पंडित को पीटने के आरोप में देहरादून पुलिस और उत्तराखंड एसटीएफ की संयुक्त टीम ने देहरादून में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों रणवीर भाटी गिरोह के शार्प शूटर बताए गए हैं। ये पैसे लेकर किसी भी तरह के अपराध को अंजाम देने से नहीं चूकते हैं। उनकी पहचान हरिपाल, गौरव चंदेल और गौरव बैंसला के रूप में हुई है।
कब की थी पिटाई
गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ.महेश शर्मा के करीबी बताए जाने वाले सिंगा पंडित की कुछ लोगों ने इसी महीने की तीन तारीख की शाम को ग्रेटर नोएडा में जमकर पिटाई कर दी थी। उनकी पिटाई से सिंगा पंडित के पैर टूट गए थे। उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अपने करीबी की पिटाई को सुनकर सांसद शर्मा उत्तराखंड से फौरन नोएडा आए और उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को अल्टीमेटम दिया था। हालांकि जो अल्टीमेटम पुलिस को दिया गया था उसकी अवधि बीते तीन दिन हो गए हैं।
श्रीकांत त्यागी प्रकरण में नाम आया था
सिंगा पंडित का नाम श्रीकांत त्यागी मामले में आया था। बताया जाता है कि जब श्रीकांत त्यागी प्रकरण हुआ था तब सिंगा पंडित की किसी व्यक्ति से मोबाइल फोन पर काफी गरमागरम बहस हुई थी। ऐसा समझा जाता है कि जिस व्यक्ति से उनकी बहस हुई थी उसी ने मारपीट की घटना को अंजाम दिलवाया था।
कब और कैसे हुए गिरफ्तार
देहरादून पुलिस और उतराखंड एसटीएफ की संयुक्त टीन ने रणदीप भाटी गैंग के तीन शार्प शूटरों को शनिवार-रविवार आधी रात देहरादून में क्लेमाउंट टाऊन और पटेल नगर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर गिरफ्तार किया। पकड़े गए तीनों लोगों के पास से दो विदेशी पिस्टल, एक तमंचा मिला है। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने ग्रेटर नोएडा में सिंगा पंडित की पिटाई की थी। यह पिटाई उन्होंने रणदीप भाटी के निर्देश पर पैसे के लिए की थी।
वारदात करने जा रहे थे कि धर लिए गए
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि रणदीप भाटी गैंगस्टर के कुछ शार्प शूटर देहरादून में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आए हैं। इस सूचना पर एसटीएफ सतर्क हो गई। एसटीएफ की टीम ने संबंधित थाने को यह सूचना दी। तुरंत टीम का गठन किया गया और संदिग्ध वाहनों और लोगों की चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया। इस चेकिंग अभियान के दौरान एक वाहन में बैठे मिले। उन्हें गिरफ्तार थाने ले जाया गया जहां पूछताछ में उन्होंने सिंगा पंडित की पिटाई करना स्वीकार कर लिया। उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि उन्हें और रूपयों की जरूरत थी इसके लिए वे देहरादून में बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे। इसी बीच वे पकड़ गए। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे रणदीप भाटी के इशारे और निर्देश पर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं।