crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडा

सफलताः अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी की मोटरसाइकिलों का जखीरा बरामद

चोरी होते ही मोटर साइकिल को काट देते थे, काटने वाले मिस्त्री समेत चार आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की थाना बीटा-2 की पुलिस की बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। उसने अर्न्तजनपदीय मोटर साइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही चोरी की एक दर्जन से अधिक मोटर साइकिल बरामद किए हैं।

 

 

प्रेस कांफ्रेंस में डीसीपी ने दी जानकारी

यहां थाना बीटा-2 कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अभिषेक वर्मा ने मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के बारे में और उनसे बरामद मोटर साइकिलों के जखीरे के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 2 सितंबर को जिन चार अर्न्तजनपदीय वाहन चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है उनमें शौकत, नितिन उर्फ टीटी, जैनुद्दीन उर्फ जैनू और रईश शामिल हैं। इन्हें अल्फा कामर्शियल बेल्ट मैट्रो स्टेशन के नीचे से गिरफ्तार किया गया। इनके पास से मौके से चोरी की दो मोटर साइकिलें और उनकी निशादेही पर चोरी की ही 12 मोटर साइकिलों कुल 14 मोटर साइकिलें बरामद की गई हैं। इनमें मोटर साइकिल पुर्जों मे मिलीं।

क्या है मामला

डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं। इनका एक सक्रिय गिरोह है जो कि रैकी कर मोटर साइकिलों को नोएडा, ग्रेटर नोएडा और एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) के विभिन्न जिलों से चोरी करते हैं।

मोटर साइकिलों को पुर्जों को काट देते थे

उन्होंने बताया कि चोरी की मोटर साइकिलों को वे पुर्जों मे काटकर देते थे। इससे मोटर साइकिल की पहचान करना मुश्किल हो जाता था। वे पुर्जों को बेचकर देते थे। आरोपियों ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और एनसीआर क्षेत्र मे दो दर्जन से अधिक मोटर साइकिलें चोरी करने की घटनाओ को अंजाम देना स्वीकार किया है।

कहां से पकड़े गए

डीसीपी ने बताया कि आरोपियों को 2 सितंबर को अल्फा कामर्शियल बेल्ट मैट्रो स्टेशन के नीचे चेकिंग के दौरान चोरी की दो मोटर साइकिलों के साथ गिरफ्तार किया गया।

चोरी की बाइक को दुकान में छुपाए थे

उन्होंने बताया कि जब पकड़े गए आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने 12 मोटर साइकिलों को झाझर बुलन्दशहर में रहीश की दुकान पर छुपाकर खडी करने की जानकारी दी। रहीश मोटर साइकिलों का मिस्त्री है जो कस्बा झांझर में बाइकों को सही करने की दुकान चलाता है। जैनुद्दीन उर्फ जैनू पूर्व में थाना नालेज पार्क से रेप के मामले में जेल जा चुका है और जमानत पर बाहर था। यह गैंग बनाकर बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। उनकी निशानदेही पर 11 मोटर साइकिलों को साबूत और एक मोटर साइकिल कटी हालत में बरामद की गई।

आरोपी बुलंदशहर जिले के हैं निवासी

उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी  जैनुद्दीन उर्फ जैनू अलीपुरा थाना ककोड जिला बुलन्दशहर का निवासी है। नितिन उर्फ टीटी इनायतपुर थाना ककोड जिला बुलन्दशहर, शौकत ग्राम इनायत पुर थाना ककोड जिला बुलन्दशहर और  रईश ग्राम इनायत पुर थाना ककोड जिला बुलन्दशहर के निवासी हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close