कामयाबीः गिरोह के लोगों से चोरी का माल खरीदता था पुलिस ने दबोचा
कौन है अपराध करने का आरोपी, किस तरह का अपराध करता था, पुलिस ने कहां से किया गिरफ्तार
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर-24 की नोएडा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया था। इससे एक गिरफ्तार हुआ था। दूसरे ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था।
कौन है आरोपी
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को थाना सेक्टर-24 की पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार अभियुक्त विजय शिंदे निवासी सी-439, पुरानी सीमापुरी, थाना सीमापुरी दिल्ली वर्तमान पता सी 1/53, डीएलएफ भोपुरा, थाना साहिबाबाद, गाजियाबाद को जिला गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है मामला
बुधवार को थाना सेक्टर-24 पर अभियुक्त विनोद उर्फ सोनू सिंह उर्फ अमन निवासी घंटा घर, थाना सब्जी मण्डी, दिल्ली, भारत सक्सेना उर्फ नानू निवासी नन्द नगरी, थाना नन्द नगरी, दिल्ली, विजय शिंदे निवासी सी 439 पुरानी सीमापुरी, थाना सीमापुरी, दिल्ली के विरुद्ध पुलिस आयुक्त से गैंगचार्ट अनुमोदित कराकर गैंगस्टर की धारा 2/3 में मुकदमा दर्ज हुआ था। यह गैंग अपने आर्थिक एवं भौतिक लाभ के लिए मोटर साइकिल पर सवार होकर और फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर सोने की चेन आदि छीनने का धंधा करता था। इस गिरोह के सदस्य लूट की वस्तुओं को विजय शिंदे सुनार को बेचते थे। इस गैंग का सदस्य विनोद उर्फ सोनू सिंह उर्फ अमन जिला कारागार में बंद है। भारत सक्सेना उर्फ नानू तथा विजय शिंदे जेल से बाहर थे जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर लगातार दबिश दी जा रही थी। इसके फलस्वरूप भारत सक्सेना उर्फ नानू ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था।
विजय शिंदे को बुधवार को गाजियाबाद से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके खिलाफ नोएडा के विभिन्न थानों में कई आपराधिक और गैंगस्टर एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।