crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

सफलताःलक्जरी गाड़ियों के अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

उनकी निशानदेही व कब्जे से दस कार, कार की चाबियों का गुच्छा सहित कई वस्तुएं बरामद

नोएडा। पुलिस ने ऐसे शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो महंगी लक्जरी गाड़ियों की चोरी करते थे। पकड़े वाहन चोर अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने दस कार समेत कई सामान बरामद किए हैं।

 

सेक्टर 24 पुलिस थाने को मिली सफलता

कथित तीन वाहन चोरों को पकड़ने में थाना सेक्टर 24 की पुलिस को सफलता मिली है। इनमें गाडियों के डाक्टर के नाम से चर्चित वाहन चोर वाहिद भी शामिल है।

अपर उप पुलिस आयुक्त रणविजय सिंह ने यहां मीडिया कर्मचारियों से बातचीत करते हुए बताया कि आज शनिवार को थाना सेक्टर -24 पुलिस ने कथित तीन वाहन चोरों डॉ0 वाहिद निवासी ग्राम राधना थाना किठौर जिला मेरठ वर्तमान पता वार्ड नंबर 12 कस्बा और थाना गढमुक्तेश्वर जिला हापुड, रविन्द्र निवासी कुचेसर चौपला फ्लाई ओवर के पास थाना बाबूगढ़ जिला हापुड और अमन निवासी ग्राम राजपुर की मढैय्या थाना सिंभावली जिला हापुड को सेक्टर 54 टी प्वांइट के पास से गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर चोरी की दस कार जिनमें नौ सेन्ट्रो और एक स्विफ्ट वीडीआई शामिल है। इनके अलावा कार खोलने की 13 चाबियां और कार का लॉक खोलने का लोहे का एक हुक बरामद हुआ है।

गाड़ियों के डाक्टर नाम से कुख्यात

पुलिस के हत्थे चढ़ा लक्जरी गाड़ियों के चोर का कथित अपराधी वाहिद गाडियों के डाक्टर नाम से कुख्यात है। पुलिस ने उसे शातिर किस्म का वाहन चोर बताया है। उस पर दिल्ली, नोएडा के विभिन्न थानों में 50 से अधिक वाहन चोरी के मामले दर्ज हैं। वाहिद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। वह वाट्सएप के जरिये डोंगल की मदद से अपने साथियो से बातचीत करता है। इसने वाहन चोरी के जरिये अर्जित धन से गढमुक्तेश्वर हापुड़ में मकान ले रखा है। पुलिस ने बताया कि यह अपने साथियो के साथ मिलकर खुद तो गाडी चोरी करता ही है अपने साथियों से चोरी भी करवाता है। उसकी निशानदेही और कब्जे से नौ सेन्ट्रो कार और एक स्विफ्ट वीडीआई कार बरामद हुई है।

चार साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं

एडीसीपी ने बताया कि वाहिद के तीन साथी भूरवा उर्फ भूरा, असलम, विनीत थाना परीक्षित गढ़ जिला मेरठ से चार दिन पूर्व गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इनके कब्जे से चोरी की चार गाडियां बरामद हुई हैं। इसके साथ इसके गैग के साथी रविन्द्र और अमन भी गिरफ्तार हुए है। रविन्द्र के घर से थाना सेक्टर 20 और थाना सेक्टर 113 की दो स्विफ्ट कारें पहले ही बरामद की जा चुकी हैं।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close