×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

बलूचिस्तान में स्कूल बस पर आत्मघाती हमला – चार मासूमों की दर्दनाक मौत !

नोएडा: पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी इलाके बलूचिस्तान के खुजदार जिले में एक स्कूल बस पर आत्मघाती हमला हुआ। इस भीषण विस्फोट में चार बच्चों की मौत हो गई, जबकि 38 अन्य घायल हो गए हैं।

सड़क किनारे रखा गया था विस्फोटक वाहन

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, विस्फोटक सामग्री एक वाहन में भरकर सड़क किनारे खड़ी की गई थी। जैसे ही स्कूल बस वहां से गुजरी, विस्फोट को दूर से नियंत्रित कर उड़ाया गया। अधिकारी घटनास्थल पर जांच कर रहे हैं और विस्फोटक उपकरण की प्रकृति की पड़ताल जारी है।

डिप्टी कमिश्नर ने दी जानकारी

खुजदार के डिप्टी कमिश्नर ने इस घटना को आत्मघाती हमला करार दिया। उन्होंने बताया कि घायलों को तुरंत संयुक्त सैन्य अस्पताल (CMH) में भर्ती कराया गया है और कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हमलावरों की पहचान अभी बाकी

अब तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। जांच एजेंसियां हमले की साजिश रचने वालों की तलाश में जुटी हैं।

एक बार फिर मासूमों को बनाया गया निशाना

इस घटना ने एक बार फिर पाकिस्तान में बच्चों और आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्कूल जैसे सुरक्षित माने जाने वाले स्थान पर हमला, पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर गया है।

 

 

Divya Gupta

Tags

Related Articles

Back to top button
Close