×
crimeग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सेंट्रल नोएडा की गौर स्पोर्ट्सवुड सोसाइटी में सुसाइड से मचा हड़कंप, मर्डर का भी शक

नोएडा : सेंट्रल नोएडा की एक नामी सोसाइटी में एक घरेलू सहायक की मौत से हड़कंप मच गया है। घरेलू सहायक ने 24वीं मंजिल से गिरकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के बाद सोसाइटी में हड़कंप मच गया। मर्डर के पहलू से भी घटना की जांच की जा रही है।

सेक्टर-79 के गौर स्पोर्ट्सवुड सोसाइटी के टावर k की है घटना
मृतक की पहचान उड़ीसा निवासी अजय उर्फ भारत रत्न के रूप में हुई। मृतक और उसकी पत्नी फ्लैट में ही रहते थे और बतौर घरेलू सहायक और सहायिका अपनी सेवाएं दे रहे थे। जिस समय घटना हुई फ्लैट का मालिक बाहर था और फ्लैट पर उसकी पत्नी भी मौजूद थी।सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड के अनुसार अचानक से जमीन पर किसी के गिरने की आवाज आई। जब वह पहुंचा तो देखा कि एक व्यक्ति जमीन पर खून से सना हुआ पड़ा है और उसकी मौत हो चुकी थी।

पुलिस को मिली अहम् जानकारी
सेक्टर-113 थाने की पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि अजय और उसकी पत्नी की अक्सर लड़ाई होती थी। आशंका जताई जा रही है घरेलू कलह से चलते युवक ने ऊंचाई से कूदकर खुदकुशी कर ली। वहीं सोसाइटी के ही कुछ लोग हत्या की आशंका जता रहे है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।मौत के कारणों को जानने के लिए थाना 113 पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में पुलिस मृतक की पत्नी से भी पूछताछ करने की बात कह रही है।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close