crimeग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सुसाइड : नोएडा में शराब पीने के लिए टोकने पर जीएसटी विभाग के अफसर ने लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर सुसाइड किया

नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-41 में एक गुड्स एंड सर्विस टेक्स विभाग में सीटीओ (कर्मशियल टेक्स अफसर) के पद पर सेवारत अधिकारी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर सुसाइड कर लिया। वह बुलंदशहर में तैनात था और उत्तर प्रदेश के एटा जिला का मूल निवासी था। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। प्रारंभिक छानबीन में सुसाइड का कारण घरेलू कलह का माना जा रहा है।

पारिवारिक विवाद के बाद उठाया कदम
मूल रूप से एटा के अवागढ़ थाना क्षेत्र के पोंडरी रहने वाला अनिल माथुर (55वर्ष) बुलंदशहर में जीएसटी विभाग में कॉमर्शियल टैक्स अफसर के रूप में सेवारत था। वह परिवार के साथ नोएडा के सेक्टर-41 में रहते थे। शनिवार को पारिवारिक विवाद के बाद अनिल माथुर ने लाइसेंसी पिस्टल से सिर में गोली मारकर खुदकशी कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शराब पीकर आने के लिए टोका था

प्राथमिक जांच में पता चला है कि घर में काफी पहले से विवाद चल रहा था। शनिवार रात को अनिल माथुर शराब पीकर आए। इस पर परिवार के लोगों ने उन्हें शराब पीकर आने के लिए टोका। इससे क्षुब्ध होकर माथुर ने कमरे में जाकर अपनी लाइसेंसी पिस्टल से सिर में गोली मारकर खुदकशी कर ली।
पुलिस ने कहा जांच की जा रही है

नोएडा के एसीपी प्रथम प्रवीण कुमार सिंह का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है और परिवार के लोगों से इस बारे में जानकारी ली गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

Mukesh Pandit

Tags

Related Articles

Back to top button
Close