×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

आत्महत्याः जिंदगी से तंग आकर युवक मेट्रो के आगे कूद गया, तुरंत हो गई मौत

शव की नहीं हो सकी शिनाख्त, पुलिस पहचान कराने का कर रही प्रयास, पोस्टमार्टम हाउस में शव को रखवाया

नोएडा। नोएडा के सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन पर एक युवक ने सुबह करीब साढ़े सात बजे मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने शव को पंचानाम की कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है।

पिलर के पीछे छुपा हुआ था

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि युवक मेट्रो स्टेशन पर ही पिलर के पीछे छुपा हुआ था। मेट्रो ट्रेन के आते ही वह अचानक टैक पर मेट्रो ट्रेन के आगे गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि युवक की उम्र करीब 35 वर्ष रही होगी। शव की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। शव के कपड़ों की तलाशी लेने पर कोई ऐसा दस्तावेज, आईकार्ड, या सुसाइड नोट आदि नहीं मिला जिससे उसकी पहचान होती हो और आत्महत्या करने के कारणों पर प्रकाश पड़ता हो। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है।

कुछ देर के लिए मेट्रो सेवा रही बाधित

मेट्रो के आगे कूदकर आत्महत्या करने के बाद कुछ देर तक मेट्रो सेवा बाधित हुई लेकिन जल्दी ही ट्रैक को साफ कराकर मेट्रो सेवा को बहाल कर दिया गया।

एक पखवाड़े में तीसरी आत्महत्या

पिछले एक पखवाड़े के दौरान तीन लोग आत्महत्या कर चुके हैं। इससे पहले सेक्टर-34 मेट्रो स्टेशन पर एक इंजीनियर और गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर एक छात्र ने मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close