सुखवीर खलीफा ने फिर दी प्राधिकरण को चेतावनी, मांग पूरी करो वरना प्राधिकरण के खिलाफ निकालेंगे किसान बचाओ यात्रा
नोएडा : भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने कहा है कि उनकी मांग को पूरी करो वरना फिर से किसान नोएडा प्राधिकरण पर प्रदर्शन करने पर मज़बूर होंगे। सोमवार को परिषद् के पदाधिकारी सेक्टर 29 के मीडिया क्लब में पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि किसानों के साथ प्राधिकरण ने धोखा किया है। प्राधिकरण के अधिकारी हर बार वादे करते है लेकिन वह पुरे नहीं होते है। उन्होंने प्राधिकरण को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो हम दोबारा से नोएडा प्राधिकरण पर धरना प्रदर्शन देंगे।
सांसद और विधायक से भी आक्रोशित दिखे किसान : पत्रकार वार्ता में किसान नेता ने सांसद महेश शर्मा और नोएडा के विधायक पंकज सिंह पर आरोप लगाया कि उन्होंने कई बार दोनों नेताओं से वार्ता की, लेकिन दोनों नेताओं ने केवल वादा किया, किसानों की समस्या समाधान करने में कोई रूचि नेताओं ने नहीं दिखाई।
ये है मांग :
पिछले साल नोएडा प्राधिकरण पर हुए धरने के बाद जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुए करार कि किसी भी पॉइंट को लागू नहीं किया जाना।
बोर्ड मीटिंग में आबादी के मुद्दे जिसमें 450 मीटर से 1000 मीटर व 10 प्रतिशत प्रतिकर के मुद्दे को आज तक शासन स्तर पर नोएडा प्राधिकरण में सरकार द्वारा लंबित रखा जाना।
कॉमर्शियल एक्टिविटी व गैर पुश्तैनी लोगों को आबादी का लाभ देने के लिए नियमावली के मुद्दे को लंबित रखा जाना।