Supertech Eco Villege-1-2 : ग्रेनो वेस्ट में दूषित पानी पीने से 250 से अधिक लोग बीमार पड़े, प्रशासन और प्राधिकरण हरकत में आया
ग्रेटर नोएडा वेस्ट(फेडरल भारत नेटवर्क) : इन बहुमंजिली आलीशान दिखने वाली सोसाइटियों की अंतर्कथा काफी डरावनी और भयावह है। लोग बड़ी उम्मीदें लेकर इन महंगी सोसाइटियों को अपना निवास बनाते हैं, लेकिन प्राधिकरण अफसरों की घोर लापरवाही और बिल्डरों की मनमानी से यह सोसाइटीज ऊंची दुकान, फीका पकवान जैसा बन गई हैं। ताजा मामला ग्रेनो वेस्ट की सुपरटेक ईको विलेज-2 सोसाइटी का है, जहां दूषित पानी के इस्तेमाल से 200-250 लोग डायरिया की चपेट में हैं। खबर फैलने के बाद मंगलवार को प्राधिकरण की हेल्थ विभाग की टीम पहुंची और जांच के लिए पानी के नमूने लिए। पानी की सप्लाई की यही स्थित ईको विलेज-1 में भी है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिए पानी के नूमने
मामला बढ़ने के बाद मंगलवार को प्राधिकरण और जिला प्रशासन भी हरकत में आया। ग्रेनो प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग के एसएम राजेश कुमार अपनी टीम के साथ सुपरटेक ईको विलेज-2 पहुंचे और पानी की नमूनों एकत्रित किए। मीडिया को जानकारी देते हुए राजेश कुमार ने बताया कि उन्हें दूषित पानी की सप्लाई की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा है कि नमूनों की जांच के बाद ही अवगत कराया जा सकेगा कि किस वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं।
केमिकल की वजह से हुआ पानी दूषित
स्थानीय रेजिडेंस का कहना है कि दो दिन पहले टंकी को साफ करने के लिए केमिकल डाला गया था, आशंका है कि केमिकल पूरी तरह से साफ नहीं हुआ और केमिकलयुक्त पानी पीने से भारी संख्या में लोग बीमार पड़ गए, अधितकर लोगों को डायरिया की शिकायत है।
मेंटीनेस विभाग नहीं करता सुनवाई
सुपरटेक ईको विलेज-2 के टावर बी-2 की शैफाली पायल का कहना है कि मेंटेनेंस की राशि चुकाने के बावजूद यहां समस्याओं की भरमार है। दूषित पानी और नियमित सफाई नहीं होना आम शिकायतें हैं। अंडरग्राउंड पार्किंग की की स्थिति काफी भयावह है। वहां दुर्गंध की वजह से ऐसा महसूस होता है मानो दिमाग की नशे फट जाएंगी। इस बारे में मेटेनेंस से शिकायत करने पर उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगती।
ईको विलेज-1 सोसाइटी में पानी में निकले कीड़ेग्रेनो वेस्ट की इको विलेज वन सोसाइटी के फ्लैटों में मंगलवार सुबह गंदाऔर दूषित पानी पहुंचा। पानी में कीड़े निकले हैं। इसकी शिकायत मेंटेनेंस के साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से की है। आरोप है कि टैंकों की सफाई समय से नहीं की जा रही हैं। दूषित पानी पीने से बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़ रहे हैं। मंगलवार सुबर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पानी के नमूने लिए। इस बीच कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला, जिसमें पानी में कीड़े चलते नजर आ रहे हैं।