Supertech Ecovillage फिर सुर्ख़ियों में, जानिये जेल जाने के बाद भी बाज नहीं आया आर के अरोड़ा
नोएडा वेस्ट : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सबसे बड़ी सोसाएटी मानी जाने वाली सुपरटेक ईकोविलेज एक एक बार फिर सुर्ख़ियों में है। जेल जाने के बाद भी सुपरटेक प्रबंधन सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। सुपरटेक का प्रबंधन एक और धोखाधड़ी में फंस गया है। नोएडा की कोतवाली सेक्टर 58 पुलिस ने मुकदमा दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है ।
ये है मामला
ग्रेटर नोएडा निवासी संजीव कुमार ने बताया कि 2010 में 2 BHK फ्लैट सुपरटेक में 16 लाख में बुक कराया था। 12 लाख की रकम उन्होंने जमा भी कर दी थी। लेकिन 14 साल बाद भी उन्हें फ्लैट का कब्ज़ा नहीं मिला। बिल्डर ने ज्यादा पैसा देने पर किसी दूसरे को फ्लैट का आबंटन कर दिया।
इनके खिलाफ पुलिस ने दर्ज़ किया केस
संजीव कुमार ने सुपरटेक बिल्डर लिमिटेड के निदेशक आर के अरोड़ा, मोहित अरोड़ा, राज मंगल, रामानुज शर्मा और अनुज कुमार शर्मा समेत कुल 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपिययों से जल्द पूछताछ की जाएगी। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।