औचक निरीक्षणः जो अधिकारी, कर्मचारी बिना सूचना गैरहाजिर हैं, उनका एक दिन का वेतन रोकें
जिलाधिकारी ने विकास भवन स्थित विभिन्न कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण, कई अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित मिले
ग्रेटर नोएडा। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आज सोमवार को विकास भवन परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई अधिकारी व कर्मचारी बिना किसी अग्रिम सूचना के अनुपस्थित मिले। ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों के एक दिन वेतन रोकने के उन्होंने निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान ही वे जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में पहुंचकर उन्हें राज्य स्तर पर प्रथम रैंकिंग प्राप्त होने पर उनकी प्रशंसा की।
समय से कार्यालय आएं
जिलाधिकारी ने विकास भवन में स्थित कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारी को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने कार्यालयों में समय से आएं और विकास कार्यों में गतिशीलता लाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जो जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है, उन्हें पात्र लाभार्थियों तक शत-प्रतिशत लाभ पहुंचाएं। उन्होंने ये भी निर्देश दिए कि वे अपने-अपने कार्यालय परिसर में साफ-सफाई पर विशेष फोकस रखें। कार्यालय की पत्रावलियों का सही रखरखाव करें और कराएं।
गंदगी भी मिली
विकास भवन परिसर के निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर गंदगी भी पाई गई। जिलाधिकारी ने उन स्थानों की साफ-सफाई और विकास भवन के प्रवेश द्वार पर लगे एनआरएलएम काउंटर को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए।
ये अधिकारी भी डीएम के साथ
जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान उनके साथ मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी थे।