×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराज्य

औचक निरीक्षणः जो अधिकारी, कर्मचारी बिना सूचना गैरहाजिर हैं, उनका एक दिन का वेतन रोकें

जिलाधिकारी ने विकास भवन स्थित विभिन्न कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण, कई अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित मिले

ग्रेटर नोएडा। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आज सोमवार को विकास भवन परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई अधिकारी व कर्मचारी बिना किसी अग्रिम सूचना के अनुपस्थित मिले। ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों के एक दिन वेतन रोकने के उन्होंने निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान ही वे जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में पहुंचकर उन्हें राज्य स्तर पर प्रथम रैंकिंग प्राप्त होने पर उनकी प्रशंसा की।

समय से कार्यालय आएं   

जिलाधिकारी ने विकास भवन में स्थित कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारी को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने कार्यालयों में समय से आएं और विकास कार्यों में गतिशीलता लाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जो जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है, उन्हें पात्र लाभार्थियों तक शत-प्रतिशत लाभ पहुंचाएं। उन्होंने ये भी निर्देश दिए कि वे अपने-अपने कार्यालय परिसर में साफ-सफाई पर विशेष फोकस रखें। कार्यालय की पत्रावलियों का सही रखरखाव करें और कराएं।

गंदगी भी मिली

विकास भवन परिसर के निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर गंदगी भी पाई गई। जिलाधिकारी ने उन स्थानों की साफ-सफाई और विकास भवन के प्रवेश द्वार पर लगे एनआरएलएम काउंटर को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए।

ये अधिकारी भी डीएम के साथ

जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान उनके साथ मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी थे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close