सर्वे अभियानः मतदाताओं के आधार नंबर एकत्र करने का सिलसिला पहली अगस्त से शुरू होगा
बीएलओ घर-घर जाकर आधार नंबर फार्म 6 बी के माध्यम से एकत्र करेंगे, सभी से सहयोग करने की अपील
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में पहली अगस्त से मतदाताओं के आधार नंबर हासिल करने के लिए अभियान चलेगा। इस अभियान के तहत बीएलओ घर-घर जाकर सर्वे करेंगे और मतदाताओं के आधार नंबर हासिल करेंगे।
गौतमबुद्ध नगर जिले के उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि भारत निर्वाचन आयोग ने जिले के सभी मतदाताओं के आधार नंबर एकत्रित किए जाने के दिशा-निर्देश दिए हैं। इसके क्रम में आगामी पहली अगस्त से बीएलओ के माध्यम से घर-घर सर्वे कर आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्र 6 बी के माध्यम से मतदाताओं का आधार नंबर प्राप्त किया जाएगा। यह स्वैच्छिक है। उन्होंने जिले के लोगों से अनुरोध किया है कि सभी लोग भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आधार नंबर एकत्रित करने से संबंधित कार्यक्रम में अपना आधार नंबर अपने क्षेत्र में नियुक्त बीएलओ को अवश्य उपलब्ध करा दें।