×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

संदिग्ध मौत : ग्रेनो वेस्ट की हिमालया प्राइड सोसाइटी के बाहर लॉक कार में मिला रेजिडेंट का शव, शराब का आदी था युवक

ग्रेटर नोएडा वेस्ट(फेडरल भारत न्यूज): बिसरख थाना क्षेत्र की हिमालया प्राइड सोसाइटी के बाहर खड़ी कार में से संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई। कार से शराब की बोतलें भी मिली हैं। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे शराब की ओवरडोज से मौत मान रही है। पुलिस ने शव को पंचनामे की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कार के शीशे तोड़कर निकाला
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात को हिमालय प्राइड सोसाइटी के बाहर एक कार खड़ी हुई थी। देर रात को पता चला कि उसमें एक युवक बेसुध हालत में पड़ा हुआ है। कार के नंबर के आधार पर आसपास के लोगों ने युवक की पत्नी को सूचना दी। युवक की पहचान राहुल मिश्रा(34वर्ष) पुत्र हरिशचंद मिश्रा के रूप में हुई। वह हिमालया प्राइड सोसाइटी में ही रहता है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची युवक की पत्नी ने कार का शीशा तुड़वाया और उसे बाहर निकाला गया। परिवार के लोग राहुल को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शराब पीने का आदी था राहुल
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। कार से शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं। मृतक की पत्नी ने पुलिस को जानकारी दी कि राहुल शराब पीने का आदी था। प्रारंभिक छानबीन में मृतक राहुल के शरीर पर चोटों के निशान नहीं पाए गए। अत्यधिक शराब के सेवन से मौत होना प्रतीत हो रही है। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा। पुलिस कई अन्य एंगिल से भी मामले की जांच कर रही है। आशंका यह भी जताई जा रही है कि कोई युवक अकेले कार लॉक करके क्यूं शराब पीएगा, क्या कोई और भी कार में साथ बैठकर शराब पी रहा था। सोसाइटी के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से भी कोई सुराग मिल सकते हैं।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close