×
गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

ग्रेटर नोएडा में आटा मिल में युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने मिल मालिक पर लगाया हत्या का आरोप

ग्रेटर नोएडा (FBNews) : ग्रेटर नोएडा जोन के थाना दनकौर क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास आटा मिल में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने आटा चक्की मालिक पर हत्या करने के आरोप लगाया है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को आवश्यक कारवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है।

मृतक युवक रामअवतार।(फाइल)

चक्का के पाटों में फंसा था युवक
मिली जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन के पास राहुल पैलेस वाली गली, मंडी श्याम नगर में अरुण भाटी पुत्र चंद्रपाल भाटी निवासी ग्राम देवटा की आटा मिल है। इसमें गांव देवटा का 30 वर्षीय राम अवतार पुत्र मुनीष भाटी काम करता था। आटा मिल मालिक ने पुलिस को सूचना दी थी कि चक्की चलाते समय राम अवतार का तहमद( लुंगी, धोती के स्थान पर कमर में लपेटने का छोटा टुकड़ा) शॉफ्ट में फंस गई और दोनों पाटों की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई।
परिजनों का हत्या का आरोप
इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आटा मिल से युवक का शव बरामद किया। इस बीच युवक के परिवार  के लोग भी पहुंच गए, जिन्होंने हंगामा किया और युवक राम अवतार की हत्या करने का आरोप लगाया। इस संबंध में नोएडा सेंट्रल के एडीसीपी अशोक कुमार शर्मा का कहना है कि मामले की विभिन्न पहलुओं से गहनता से जांच की जा रही है। परिवारजनों ने इस संबंध में थाने में हत्या का आरोप लगाते हुए लिखित तहरीर दी है।

 

 

 

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close