×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराजनीति

स्वागतः भाकियू का रनैहरा गांव के लोगों ने फूलों की बारिश कर किया स्वागत

रनैहरा गांव के लोगों ने भाकियू के साथ मिलकर मॉडलपुर गांव में बसाने की मांग को लेकर किया था आंदोलन, मांग हुई पूरी  

ग्रेटर नोएडा। रनैहरा गांव के लोगों ने सोमवार को भारतीय किसान यूनियन से जुड़े लोगों का स्वागत किया। इस दौरान घरों के ऊपर मौजूद लोगों ने भाकियू सदस्यों पर फूलों की बारिश की। यह नजारा जगह-जगह देखन को मिला।

 

 

क्यों हुआ स्वागत

जेवर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए कई गांवों की जमीन अधिग्रहीत की थी। इससे कई इस विस्तार में शामिल हो गए। इन गांवों के किसानों को पहले फ्लैदा कट गांव में बसाने की घोषणा की गई थी। इसका विरोध प्रभावित गांवों के किसानों ने यह कहकर विरोध किया था कि   वे अपने लोगों से दूर हो जाएंगे। उनका अपने लोगों से कोई सरोकार नहीं रह जाएगा। उन्होंने खुद को मॉडलपुर गांव मे बसाने की मांग की थी। इस मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने आंदोलन किया था जिसके तहत गांव के लोगों के साथ भारतीय किसान यूनियन ने धरना प्रदर्शन किया था। इस पर यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने उनकी मांग को मान लिया था और उन्हें मॉडलपुर गांव मं ही बसाने की घोषणा की थी। इसी खुशी में आज सोमवार को भारतीय किसान यूनियन की पूरी टीम का जोरदार स्वागत किया।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close