स्वागतः भाकियू का रनैहरा गांव के लोगों ने फूलों की बारिश कर किया स्वागत
रनैहरा गांव के लोगों ने भाकियू के साथ मिलकर मॉडलपुर गांव में बसाने की मांग को लेकर किया था आंदोलन, मांग हुई पूरी
ग्रेटर नोएडा। रनैहरा गांव के लोगों ने सोमवार को भारतीय किसान यूनियन से जुड़े लोगों का स्वागत किया। इस दौरान घरों के ऊपर मौजूद लोगों ने भाकियू सदस्यों पर फूलों की बारिश की। यह नजारा जगह-जगह देखन को मिला।
क्यों हुआ स्वागत
जेवर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए कई गांवों की जमीन अधिग्रहीत की थी। इससे कई इस विस्तार में शामिल हो गए। इन गांवों के किसानों को पहले फ्लैदा कट गांव में बसाने की घोषणा की गई थी। इसका विरोध प्रभावित गांवों के किसानों ने यह कहकर विरोध किया था कि वे अपने लोगों से दूर हो जाएंगे। उनका अपने लोगों से कोई सरोकार नहीं रह जाएगा। उन्होंने खुद को मॉडलपुर गांव मे बसाने की मांग की थी। इस मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने आंदोलन किया था जिसके तहत गांव के लोगों के साथ भारतीय किसान यूनियन ने धरना प्रदर्शन किया था। इस पर यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने उनकी मांग को मान लिया था और उन्हें मॉडलपुर गांव मं ही बसाने की घोषणा की थी। इसी खुशी में आज सोमवार को भारतीय किसान यूनियन की पूरी टीम का जोरदार स्वागत किया।