×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

स्वेटर वितरणः रोटरी क्लब ने बच्चों को ठंड , बचाने के लिए स्वेटर बांटे

विद्यालय के प्रबंधन ने रोटरी क्लब को बताई जरूरत, क्लब ने गंभीरता से लेकर बांटे स्वेटर

ग्रेटर नोएडा। रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने रामकौर बालिका विद्यालय दुजाना में पढ़ रहे विद्यार्थियों को ठंड से बचाने के लिए स्वेटर बांटे। स्वेटर पाकर बच्चे काफी खुश दिखे।

रोटरी क्लब के मीडिया प्रभारी रो. विनोद कसाना ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दुजाना में प्रबंधक समिति द्वारा संचालित चैरिटेबल विद्यालय के मैनेजर हितेंद्र नागर ने ठंड के मद्देनज़र विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को स्वेटर की आवश्यकता बताई। इसे संज्ञान में लेते हुए रोटरी क्लब ने 150 बच्चों के लिए स्वेटर उपलब्ध करा दी और आज विद्यालय में स्वेटर वितरित समारोह आयोजित कर बच्चों को स्वेटर बांट दिए गए।

इस अवसर पर आयोजित स्वेटर वितरण समारोह में रो0 विजय शर्मा, रो0 अतुल जैन, रो0 शैलेश वार्ष्णेय, रो0 केके शर्मा, रो0 विनोद कसाना, रो0 सौरभ बंसल और विद्यालय प्रबंध समिति के लोग उपस्थित रहे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close